दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस की तरफ से एक दिवसीय भरोसा यात्रा का आयोजन भिलाई में किया गया. भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा में कांग्रेसियों ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके साथ ही कांग्रेस के भरोसा यात्रा की शुरुआत की गई.
भिलाई के वैशाली नगर से निकली भरोसा यात्रा: महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण कर कांग्रेस के भरोसा यात्रा की शुरुआत की. कांग्रेस के भरोसा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसियों ने बाइक रैली निकाली. जो जलेबी चौक से शुरु होकर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर निकली और दशहरा मैदान में समाप्त हुई. कांग्रेस सरकार लोगों का भरोसा जीता है. इसलिए एकदिवसीय भरोसा यात्रा निकाला जा रहा है, ऐसा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं कहते दिखे.
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो वादा किया है, वह पूरा करके दिखाया है. लोगों का भरोसा कांग्रेस पार्टी पर है. इस भरोसा को जताने के लिए यह भरोसा यात्रा निकाला गया है." - मुकेश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
परिवर्तन यात्रा के जवाब में भरोसा यात्रा: दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को साधने में लगी हैं. बीजेपी जहां परिवर्तन यात्रा निकालकर लोगों को कांग्रेस सरकार की कमियों और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. मतदाताओं को बीजेपी के लिए वोट करने की अपील कर रही है. वहीं अब कांग्रेस ने भी परिवर्तन यात्रा का जवाब देने के लिए विधानसभा स्तर पर एक दिवसीय भरोसा यात्रा निकाली है.