भिलाई : भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों को हाफ बिल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने आगामी सितंबर माह से टाउनशिप वासियों को हाफ बिल योजना का लाभ देने का ऐलान किया. बीजेपी ने हाफ बिल योजना का लाभ आगामी माह के बजाए 1 मार्च 2019 से देने की मांग की है. इसके लिए पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में सेक्टर-1 गणेश पंडाल में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. बीजेपी के मुताबिक टाउनशिप वासियों को 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है.
सीएम और विधायक पर झूठ बोलने का आरोप : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री और विधायक ने भिलाई टाउनशिप वासियों को झूठ बोला है. पिछले साढ़े चार साल से गुमराह करने और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मार्च 2019 से नहीं मिलने के विरोध में विशाल धरना का आयोजन किया गया है.
'' मुख्यमंत्री और भिलाई के विधायक ने झूठ बोलकर भिलाई टाउनशिप के बीएसपी से संबद्ध घरेलू उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना के लाभ से वंचित रखा. अब चुनाव नजदीक आते देख सितंबर 2023 से इस योजना को यहां लागू कर दिया. इस बारे में दोनों ने ही जनता के सामने सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर करने पर ही योजना का लाभ मिल पाने का झूठ परोसा. हमारी मांग यही है कि जब मुख्यमंत्री सितंबर 2023 से इस योजना को लागू कर सकते हैं. तो प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह मार्च 2019 से क्यों नहीं कर रहे.''-प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व मंत्री छग
80 करोड़ का हो रहा है नुकसान : प्रेमप्रकाश पाण्डेय के मुताबिक मार्च 2019 से योजना लागू होने पर टाउनशिप से 28 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 80 करोड़ और प्रत्येक उपभोक्ता को लगभग 30 हजार रूपए का लाभ मिलेगा.उपभोक्ताओं को अगले दो वर्ष तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए कर रहा प्रदर्शन : वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले में बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया है. देवेंद्र यादव के मुताबिक विपक्ष अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहा है
''भिलाई टाउनशिप स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन आता है. जिसमें राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं है.फिर भी प्रबंधन के साथ मिलकर टाउनशिप के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाया गया है. लेकिन विपक्ष साढ़े चार साल तक चुप बैठा रहा.अब जब चुनाव में चार महीने बचे हैं तो, विपक्ष के नेता अफवाह फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.'' देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक
Chhattisgarh Election 2023 : मनेंद्रगढ़ विधानसभा में फिर से होगी कांटे की टक्कर,जानिए विधानसभा का पूरा गुणा भाग |
क्यों हो रहा है प्रदर्शन ? : आपको बता दें कि भिलाई टाउनशिप सीएसपीडीसीएल के अधीन नहीं आता है.यहां पर जो बिजली सप्लाई होती है.वो बीएसपी के दर पर होती है.टाउनशिप वासियों को इंडस्ट्रियल रेट पर ही बिजली मिलती है.इसलिए इस योजना का लाभ बीएसपी टाउनशिप में रहने वालों को नहीं मिल रहा है.वहीं अब जब सरकार ने प्रबंधन से बात करके बीच का रास्ता निकाला है,तो बीजेपी योजना लागू होने के दिन से बिजली बिल हाफ करने की मांग पर अड़ी है.