ETV Bharat / state

BJP Insulted NankiRam Kanwar: ननकीराम कंवर को भाजपा कार्यालय में नहीं घुसने देना आदिवासियों का अपमान: सीएम भूपेश बघेल - डॉ खूबचंद बघेल जयंती

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रवेश नहीं देने को लेकर हमला बोला है. सीएम भूपेश ने इस घटना को आदिवासियों का अपमान करार दिया है. सीएम डॉ खूबचंद बघेल जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग पहुंचे थे.

Dr Khubchand baghel jayanti
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:30 AM IST

सीएम भूपेश बघेल

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में खूबचंद बघेल जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. भिलाई के सिविक सेंटर कला मंदिर में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत कांग्रेस के तमाम नेता, विधायक और कुर्मी समाज के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

भाजपा पर आदिवासियों के अपमान का आरोप: कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शनिवार रात पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पार्टी कार्यालय में प्रवेश नहीं देने को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. सीएम भूपेश ने इसे सीधे आदिवासियों का अपमान बताया है.

"अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे है. इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में ,बकुछ ठीक नहीं है. अमित शाह रात को आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं. कल जिस तरह से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा पार्टी कार्यालय में भी नहीं घुसने दिया गया, उन्हें वापस भेज दिया गया. यह तो आदिवासियों का अपमान है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
क्या ननकीराम कंवर कांग्रेस में होंगे शामिल ?

सीएम ने खूबचंद बघेल को किया याद: भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए किए संघर्षों के लिए खूबचंद बघेल को याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, समाज की जड़ता को सुधारने के लिए कोई न कोई सामने आता है. जो काम करता है, समाज में उसको याद किया जाता है. डॉ खूबचन्द बघेल भी ऐसे व्यक्तिव में से एक है. उन्होंने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जगाने का काम किया. छत्तीसगढ़ राज्य की सोच भी इसमें शामिल रहा. आज छत्तीगसढ़ियों को सही मायने में राज्य बनने का अहसास हो रहा है.

"डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा हैं. जिन्होंने पृथक छत्तीसगढ़ का ख्वाब देखा था. छत्तीसगढ़ में सर्वधर्म समभाव और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कारों को खूबचंद बघेल ने जन जन तक फैलाया. जिनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

विजय बघेल ने नशाखोरी को लेकर कसा तंज: कार्यक्रम में भाजपा नेता और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि खूबचंद बघेल जैसे अनेक महापुरुष अलग प्रदेश के संघर्ष में साथ थे. उन्होंने सपना देखा था कि छत्तीसगढ़ में नशाखोरी, जुआखोरी, भ्रष्टाचार, अत्याचार ना हो. लेकिन आज छत्तीसगढ़ में यह सब होने लगा है.

समाज के लोगों को किया गया सम्मानित: मनवा कुर्मी समाज के कार्यक्रम में नेत्र विशेषज्ञ और चिकित्सक डॉ लाखेशचंद्र मड़रिया को समाज की ओर से माटीपुत्र सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही बीएसपी से सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों और समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया.

सीएम भूपेश बघेल

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में खूबचंद बघेल जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. भिलाई के सिविक सेंटर कला मंदिर में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत कांग्रेस के तमाम नेता, विधायक और कुर्मी समाज के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

भाजपा पर आदिवासियों के अपमान का आरोप: कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शनिवार रात पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पार्टी कार्यालय में प्रवेश नहीं देने को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. सीएम भूपेश ने इसे सीधे आदिवासियों का अपमान बताया है.

"अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे है. इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में ,बकुछ ठीक नहीं है. अमित शाह रात को आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं. कल जिस तरह से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा पार्टी कार्यालय में भी नहीं घुसने दिया गया, उन्हें वापस भेज दिया गया. यह तो आदिवासियों का अपमान है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
क्या ननकीराम कंवर कांग्रेस में होंगे शामिल ?

सीएम ने खूबचंद बघेल को किया याद: भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए किए संघर्षों के लिए खूबचंद बघेल को याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, समाज की जड़ता को सुधारने के लिए कोई न कोई सामने आता है. जो काम करता है, समाज में उसको याद किया जाता है. डॉ खूबचन्द बघेल भी ऐसे व्यक्तिव में से एक है. उन्होंने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जगाने का काम किया. छत्तीसगढ़ राज्य की सोच भी इसमें शामिल रहा. आज छत्तीगसढ़ियों को सही मायने में राज्य बनने का अहसास हो रहा है.

"डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा हैं. जिन्होंने पृथक छत्तीसगढ़ का ख्वाब देखा था. छत्तीसगढ़ में सर्वधर्म समभाव और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कारों को खूबचंद बघेल ने जन जन तक फैलाया. जिनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

विजय बघेल ने नशाखोरी को लेकर कसा तंज: कार्यक्रम में भाजपा नेता और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि खूबचंद बघेल जैसे अनेक महापुरुष अलग प्रदेश के संघर्ष में साथ थे. उन्होंने सपना देखा था कि छत्तीसगढ़ में नशाखोरी, जुआखोरी, भ्रष्टाचार, अत्याचार ना हो. लेकिन आज छत्तीसगढ़ में यह सब होने लगा है.

समाज के लोगों को किया गया सम्मानित: मनवा कुर्मी समाज के कार्यक्रम में नेत्र विशेषज्ञ और चिकित्सक डॉ लाखेशचंद्र मड़रिया को समाज की ओर से माटीपुत्र सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही बीएसपी से सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों और समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.