भिलाई : दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चुनावी बिगुल फूंका.जिसमें पार्टी के सुप्रीमो अमित जोगी ने दावा किया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अहिवारा और पाटन विधानसभा के 1 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रवेश किया है.इस दौरान अमित जोगी ने पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाया.लेकिन अब अमित जोगी के दावों को लेकर सियासत तेज हो गई है.बीजेपी और कांग्रेस ने अमित जोगी के दावों को खोखला बताया है.बीजेपी ने जहां अमित जोगी के दावों को जुमलेबाजी कहा वहीं कांग्रेस के मुताबिक अमित जोगी चाहे कितनी भी रैली कर लें प्रदेश में उन्हें अबकी बार कुछ हासिल नहीं होने वाला है.
बीजेपी और कांग्रेस का अमित जोगी के दावों पर पलटवार : बीजेपी प्रवक्ता केएस चौहान का कहना है कि जेसीसीजे पार्टी अब अस्तित्व में नहीं है. क्योंकि उनके पास कोई विधायक अब बचा नहीं है. अमित जोगी जबरन का जुमलेबाजी कर रहे हैं.वहीं कांग्रेस ने अमित जोगी की रैली को नाकाम बताया.
''जामुल में सभा को लेकर जो भी भीड़ आई थी, वो मंगवाई गई थी. 1000 लोग पार्टी में शामिल होने की बात कह रहे हैं. लेकिन जो लोग शामिल हुए हैं. किसी पार्टी के नहीं है, बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता कौन किस में शामिल हो रहा है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, इस बार विधानसभा में हमारा बहुमत होगा.'' केएस चौहान, बीजेपी प्रवक्ता
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कितने भी रैली कर ले उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है.
'' प्रदेश की भूपेश सरकार जनहित में जो किया गया कार्य लोगों के बीच दिख रहा है. इस बार कांग्रेस पार्टी ही सत्ता में फिर वापस आएगी. अमित जोगी केवल माहौल बना रहे हैं.लेकिन कुछ होने वाला नहीं है.'' मुकेश चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष
अमित जोगी ने कांग्रेस और बीजेपी पर लगाए थे आरोप : आपको बता दें कि अमित जोगी ने अहिवारा में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला था.जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता ने दोनों पार्टियों की सरकार का काम देखा है.लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने लोगों को ठगने का काम किया है.दोनों ही दलों पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार करने की प्रतियोगिता चल रही है. साथ ही साथ दोनों ही पार्टियों पर दिन में टकरार और रात में प्यार होने का दावा अमित जोगी ने किया था. इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर अपना दम दिखाएंगे.