दुर्ग: प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन में फुटकर व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब अनलॉक 0.2 में कलेक्टर के आदेश के मुताबिक इन फुटकर व्यापारियों को राहत देते हुए आदेश जारी किया गया है. जिसमें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक फुटकर और ठेला व्यापारी व्यापार कर सकते हैं. लेकिन फुटकर व्यापारियों का आरोप है कि, समय निर्धारित होने के बाद भी पुलिस और निगम प्रशासन लगातार ठेला व्यापारियों को परेशान कर रहा है. इसे लेकर फुटकर व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रात 9 बजे तक फुटकर व्यापार और ठेला संचालन की मांग की है.
![Traders submitted memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8062190_img.jpg)
फुटकर व्यापारी ने बताया कि, जिला कलेक्टर ने फुटकर व्यवसाय करने वालों के लिए रात 9 बजे तक दुकान संचालन कि अनुमति दी है, लेकिन कुछ समय से पुलिस और निगम प्रशासन की ओर से शाम 7 बजे से ही दुकान और ठेलों को जबरन बंद कराया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ठेला बंद नहीं करने पर पुलिस व्यापारियों से दुर्व्यवहार करती है. तो वहीं नगर निगम की ओर से चालानी कार्रवाई भी की जाती है. जिससे फुटकर व्यापारी परेशान हैं.
SPECIAL: अनलॉक 2 में भी ग्राहक नहीं आने से गोल बाजार पड़ा सूना, रोजाना करोड़ों का नुकसान
नगर निगम कर रहा परेशान: व्यापारी
फुटकर व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन में उनकी स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन अब दुकान खुलने के बाद भी पुलिस और निगम प्रशासन की वजह से हमारी आर्थिक स्थिति नहीं सुधर रही है. निगम प्रशासन की ओर से शाम से ही दुकान बंद करने का दबाव बनाया जाता है.
एक समय तय करे प्रशासन: भाजपा नेता
बीजेपी के जिला महामंत्री नितेश साहू ने कहा कि शहर में संचालित अन्य दुकानों को खोलने का समय 7 बजे तक दिया गया है. लेकिन शराब की दुकान खोलने का समय रात 9 बजे तक है. नितेश का कहना है कि दुकान खोलने को लेकर शासन-प्रशासन भेदभाव न करे. जिले में सभी जरुरी सामग्रियों की दुकानों के समय में बदलाव किया जाए या फिर शराब दुकान का समय भी शाम 7 बजे किया जाए.