दुर्ग: नगर निगम दुर्ग के सैकडो सफाईकर्मी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए. सफाईकर्मियों ने रैली निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निगम मुख्यालय पहुंची. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए निगम मुख्यालय का घेराव किया.
कोरोना योद्धा की तरह शहर की सफाई की बागडोर संभालने वाले नगर निगम दुर्ग के सफाईकर्मी सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए. जिन सफाईकर्मियों के जिम्मे में शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा होता है. वही सड़क पर उतर आए. अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर इन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. करीब 3 घंटे तक नगर निगम परिसर को घेरे रखा. सफाईकर्मियों के आक्रोश को देखते हुए निगम महापौर धीरज बाकलीवाल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतिनिधि मंडल चर्चा करते हुए मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- सीएम भूपेश का आज दुर्ग दौरा, रायपुर में प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
दिवाली से पहले दिया जाएगा बोनस
निगम के सफाईकर्मियों ने सफाई कामगार मजदूर संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया. इसमे प्लेसमेंट कर्मियों का समायोजन, कर्मियों के वेतन से काटी गई सुरक्षा निधि की राशि वापसी, नियम विरूद्ध काटी गई ईएसआई की अतिरिक्त राशि की वापसी, वाटसअप पर फोटो लोकेशन व्यवस्था कम करने जैसी कई मांगें शामिल हैं. साथ ही कोरोना काल मेें पूरी लगन से जुटे सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई. जिस पर नगर निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही है.