दुर्ग: लॉकडाउन में 43 दिन के लंबे इंतजार के बाद दुर्ग-भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खुल गई हैं. कई शहरों में दुकानें खुलने से पहले ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली. शराब दुकान खोलने के राज्य सरकार के फैसले पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. इसी कड़ी में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.
सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि शराब से ज्यादा लोगों की जान कीमती है. उन्होंने कहा कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार के इस फैसले के लगता है कि वो संवेदनहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इतना भी गरीब नहीं है कि शराब की कमाई से उसे चलाया जाए.
सांसद ने सीएम को याद दिलाई पुरानी बात
विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में शराब दुकान खोलने की इतनी जल्दी क्यों पड़ी है समझ से परे है. बघेल ने कहा कि सीएम भूपेश को अपने पुराने दिनों के ट्टीट को याद करना चाहिए जब रमन सरकार में वे शराबबंदी की मांग करते थे. आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वो दिन भी याद करें जब मनाव कुर्मी समाज के मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए थे, तब उन्होंने अपने संबोधन में शराबबंदी की बात कही थी और सीएम ने समर्थन जाहिर किया था.
सरकार का करेंगे विरोध
आगे सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल पीकर शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन आज सरकार अपने वादे से मुकर गई है. बघेल ने राज्य सरकार के झूठे वादे के खिलाफ विरोध करने की बात कही है. साथ ही आने वाले समय में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.