भिलाई: शहर के सेक्टर 9 में मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म के मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित और युवक की मेडिकल स्टोर में पहचान हुई थी. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. युवती ने जब शादी करने का दबाब बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध कायम किया है. छावनी पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप बघेल निवासी ग्राम देवजरी जिला राजनांदगांव का है, जो वर्ष 2017 से सेक्टर 9 स्थित अम्बे मेडिकल स्टोर में काम करता था. काम करने के दौरान दोनों की पहचान हुई. उस समय आरोपी संदीप युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर 28 नवम्बर और 15 दिसम्बर 2020 को नंदिनी रोड पावर हाउस स्थित होटल आशीष पार्क ले गया और उसके साथ अनाचार किया. शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने युवक संदीप को पावर हाउस भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को भेजा जेल
छावनी टीआई गौपाल वैश्य ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी संदीप बघेल को भिलाई के पावर हाउस से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
जशपुर में सिटी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की वारदात सामने आई है. मामले में कोतवाली पुलिस ने वीडियो बनाकर वायरल करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि महिला ने कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला का आरोप है कि खरसोता निवासी रविशंकर और उसका शादी से पहले से प्रेम संबंध था. पीड़िता की शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते थे