ETV Bharat / state

Durg Crime News: भिलाई 3 एसडीएम दफ्तर में मिला पंच का शव, चोरी के मामले में पेशी के लिए आया था तहसील ऑफिस

Durg Crime News भिलाई 3 के एसडीएफ दफ्तर में एक युवक का फंदे में लटका शव मिला है. शव की शिनाख्त अहिवारा के गांव बागडूमर के पंच के रूप में हुई है.

Durg Crime News
भिलाई तीन एसडीएम दफ्तर में मिला पंच का शव
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 12:55 PM IST

दुर्ग : भिलाई 3 एसडीएम और तहसील दफ्तर में फंदे से लटका हुआ पंच का शव मिला है. शव की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई,पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा करवाया.शव की शिनाख्त अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव के पंच सुखीराम रावत के तौर पर की गई.

मौत के कारण का पता लगा रही पुलिस : मृतक सुखीराम रावत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव में वार्ड क्रमांक 13 का पंच था . जो अपने ही गांव के पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम ऑफिस में पेशी के लिए आया था. पेशी के बाद दूसरे पंच अपने गांव लौट गए थे.वहीं सुखीराम का शव एसडीएम दफ्तर के बाउंड्रीवाल में शुक्रवार सुबह लटका मिला. सुखीराम की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. शव की शिनाख्ती के बाद पुलिस ने पंच के परिजनों को जानकारी दे दी .लेकिन परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि उनके पहुंचने से पहले शव को क्यों फंदे से उतारा गया.

''एसडीएफ दफ्तर के बाउंड्री वॉल में एक शख्स के फांसी लगाने की सूचना मिली थी.सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम गई. घटना स्थल का मुआयना किया गया.इसके बाद शव की शिनाख्त हुई.जिसमें मृतक सुखीराम रावत निवासी बागडूमर गांव अहिवारा का पता चला है.पुलिस जांच में जुट चुकी है. परिवार वालों और संबंधित लोगों का बयान लेने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी.''-मनीष शर्मा,टीआई भिलाई-3

Chhattisgarh United Kisan Morcha Protest: रायपुर में सयुंक्त किसान मोर्चा ने बघेल सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Anukampa Sangh Strike Suspended: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 10 महीने से चल रहा धरना खत्म, सीएम बघेल ने दिया भरोसा, मिलेगी नौकरी
BJP Protest Against Congress: जांजगीर चांपा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार को बदलने का लिया संकल्प !

क्यों एसडीएम दफ्तर आया था पंच : सुखीराम रावत पर चोरी के मामले में धारा 40 के तहत पेशी चल रही थी.जिसके लिए वो अपने गांव के ही पंच के साथ पेशी के लिए एसडीएम दफ्तर आता था.लेकिन सुखीराम की मौत हत्या है या आत्महत्या इसके लिए पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

दुर्ग : भिलाई 3 एसडीएम और तहसील दफ्तर में फंदे से लटका हुआ पंच का शव मिला है. शव की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई,पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा करवाया.शव की शिनाख्त अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव के पंच सुखीराम रावत के तौर पर की गई.

मौत के कारण का पता लगा रही पुलिस : मृतक सुखीराम रावत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव में वार्ड क्रमांक 13 का पंच था . जो अपने ही गांव के पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम ऑफिस में पेशी के लिए आया था. पेशी के बाद दूसरे पंच अपने गांव लौट गए थे.वहीं सुखीराम का शव एसडीएम दफ्तर के बाउंड्रीवाल में शुक्रवार सुबह लटका मिला. सुखीराम की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. शव की शिनाख्ती के बाद पुलिस ने पंच के परिजनों को जानकारी दे दी .लेकिन परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि उनके पहुंचने से पहले शव को क्यों फंदे से उतारा गया.

''एसडीएफ दफ्तर के बाउंड्री वॉल में एक शख्स के फांसी लगाने की सूचना मिली थी.सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम गई. घटना स्थल का मुआयना किया गया.इसके बाद शव की शिनाख्त हुई.जिसमें मृतक सुखीराम रावत निवासी बागडूमर गांव अहिवारा का पता चला है.पुलिस जांच में जुट चुकी है. परिवार वालों और संबंधित लोगों का बयान लेने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी.''-मनीष शर्मा,टीआई भिलाई-3

Chhattisgarh United Kisan Morcha Protest: रायपुर में सयुंक्त किसान मोर्चा ने बघेल सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Anukampa Sangh Strike Suspended: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 10 महीने से चल रहा धरना खत्म, सीएम बघेल ने दिया भरोसा, मिलेगी नौकरी
BJP Protest Against Congress: जांजगीर चांपा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार को बदलने का लिया संकल्प !

क्यों एसडीएम दफ्तर आया था पंच : सुखीराम रावत पर चोरी के मामले में धारा 40 के तहत पेशी चल रही थी.जिसके लिए वो अपने गांव के ही पंच के साथ पेशी के लिए एसडीएम दफ्तर आता था.लेकिन सुखीराम की मौत हत्या है या आत्महत्या इसके लिए पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.