दुर्ग: दुर्ग के शक्ति नगर से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला की खून से सनी लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. मृतिका के बेटे और बहू को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ किया. इस दौरान आरोपी बेटे ने हत्या करना कबूला है. पुलिस आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.
किस वजह से बेटा बना मां का हत्यारा?: दुर्ग के शक्ति नगर इलाके में अंबेडकर आवास के पास एक घर में बुजुर्ग महिला की मौत की खबर सामने आई थी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची. मौके पर महिला की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल शुरु की गई. महिला के शरीर में चोट के निशान थे. घटना के समय घर पर मृतिका का छोटा बेटा और बहू मौजूद थे. इस पर पुलिस को संदेह हुआ और संदेह के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.
बेटे और बहू ने कबूला जुर्म: पुलिस की पूछताछ में पहले तो बेटे ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती, तो आरोपी बेटे और बहू ने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया. रविवार देर रात बेटे-बहू का बुजुर्ग महिला से विवाद हुआ था. जिसके बाद बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.
"मृतका के बेटे लखन चन्द्राकर एवं उसकी पत्नी द्रौपदी चन्द्राकर ने अपना अपराध स्वीकार किया है. दरअसल दोनों पुस्तैनी मकान अपने नाम पर करना चाहते थे. इसके लिए बेटे और बहू अक्सर महिला से विवाद करते रहते थे. रविवार रात को भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों ने मिलकर बेरहमी से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है." - मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी, दुर्ग
दोनों को कोर्ट में किया गया पेश: इस पूरे मामले में सबसे अजीब बात तो यह रही कि आरोपी बेटे ने हत्या कर खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. अंत में बुजुर्ग मां का अंतिम संस्कार भी आरोपी पुत्र ने ही किया. क्योंकि परिवार में केवल दो बेटे थे, जिसमे बड़ा बेटा रामचंद्र अन्य किसी मामले में फरार चल रहा है. पुलिस ने बेटे और बहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है.