ETV Bharat / state

Son Killed Mother In Durg: संपत्ति विवाद में सपूत बना कपूत, पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Son Killed Mother In Durg दुर्ग में धन दौलत की लालच में एक बेटा अपनी ही मां का हत्यारा बन गया. संपत्ति विवाद के चलते बेटे और बहू ने मिलकर 80 साल की बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे-बहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. Durg Crime News

Son Killed Mother In Durg
दुर्ग में बेटे ने की मां की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:00 PM IST

दुर्ग में बेटे ने की मां की हत्या

दुर्ग: दुर्ग के शक्ति नगर से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला की खून से सनी लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. मृतिका के बेटे और बहू को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ किया. इस दौरान आरोपी बेटे ने हत्या करना कबूला है. पुलिस आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.

किस वजह से बेटा बना मां का हत्यारा?: दुर्ग के शक्ति नगर इलाके में अंबेडकर आवास के पास एक घर में बुजुर्ग महिला की मौत की खबर सामने आई थी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची. मौके पर महिला की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल शुरु की गई. महिला के शरीर में चोट के निशान थे. घटना के समय घर पर मृतिका का छोटा बेटा और बहू मौजूद थे. इस पर पुलिस को संदेह हुआ और संदेह के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.

बेटे और बहू ने कबूला जुर्म: पुलिस की पूछताछ में पहले तो बेटे ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती, तो आरोपी बेटे और बहू ने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया. रविवार देर रात बेटे-बहू का बुजुर्ग महिला से विवाद हुआ था. जिसके बाद बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.

"मृतका के बेटे लखन चन्द्राकर एवं उसकी पत्नी द्रौपदी चन्द्राकर ने अपना अपराध स्वीकार किया है. दरअसल दोनों पुस्तैनी मकान अपने नाम पर करना चाहते थे. इसके लिए बेटे और बहू अक्सर महिला से विवाद करते रहते थे. रविवार रात को भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों ने मिलकर बेरहमी से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है." - मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी, दुर्ग

Son Killes Mother : कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, शराब के नशे में घोंटा गला
कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या
Korba crime news: पहले मां बेटे ने मिलकर शराब पी, फिर कलयुगी पुत्र ने चीर दी मां की गर्दन

दोनों को कोर्ट में किया गया पेश: इस पूरे मामले में सबसे अजीब बात तो यह रही कि आरोपी बेटे ने हत्या कर खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. अंत में बुजुर्ग मां का अंतिम संस्कार भी आरोपी पुत्र ने ही किया. क्योंकि परिवार में केवल दो बेटे थे, जिसमे बड़ा बेटा रामचंद्र अन्य किसी मामले में फरार चल रहा है. पुलिस ने बेटे और बहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है.

दुर्ग में बेटे ने की मां की हत्या

दुर्ग: दुर्ग के शक्ति नगर से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला की खून से सनी लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. मृतिका के बेटे और बहू को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ किया. इस दौरान आरोपी बेटे ने हत्या करना कबूला है. पुलिस आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.

किस वजह से बेटा बना मां का हत्यारा?: दुर्ग के शक्ति नगर इलाके में अंबेडकर आवास के पास एक घर में बुजुर्ग महिला की मौत की खबर सामने आई थी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची. मौके पर महिला की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल शुरु की गई. महिला के शरीर में चोट के निशान थे. घटना के समय घर पर मृतिका का छोटा बेटा और बहू मौजूद थे. इस पर पुलिस को संदेह हुआ और संदेह के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.

बेटे और बहू ने कबूला जुर्म: पुलिस की पूछताछ में पहले तो बेटे ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती, तो आरोपी बेटे और बहू ने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया. रविवार देर रात बेटे-बहू का बुजुर्ग महिला से विवाद हुआ था. जिसके बाद बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.

"मृतका के बेटे लखन चन्द्राकर एवं उसकी पत्नी द्रौपदी चन्द्राकर ने अपना अपराध स्वीकार किया है. दरअसल दोनों पुस्तैनी मकान अपने नाम पर करना चाहते थे. इसके लिए बेटे और बहू अक्सर महिला से विवाद करते रहते थे. रविवार रात को भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों ने मिलकर बेरहमी से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है." - मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी, दुर्ग

Son Killes Mother : कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, शराब के नशे में घोंटा गला
कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या
Korba crime news: पहले मां बेटे ने मिलकर शराब पी, फिर कलयुगी पुत्र ने चीर दी मां की गर्दन

दोनों को कोर्ट में किया गया पेश: इस पूरे मामले में सबसे अजीब बात तो यह रही कि आरोपी बेटे ने हत्या कर खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. अंत में बुजुर्ग मां का अंतिम संस्कार भी आरोपी पुत्र ने ही किया. क्योंकि परिवार में केवल दो बेटे थे, जिसमे बड़ा बेटा रामचंद्र अन्य किसी मामले में फरार चल रहा है. पुलिस ने बेटे और बहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.