दुर्ग: दुर्ग में गणेश विसर्जन के दौरान मामूली विवाद में हत्या के आरोप में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 आरोपी नाबालिग है. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बस स्टैंड के साथ ही जवाहर मार्केट भी घुमाया.
ये है पूरा मामला: पूरा मामला जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां शिवनाथ नदी में गणेश विसर्जन के दौरान मामूली विवाद के कारण एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. दुर्ग ग्रीन चौक निवासी राहुल साहू शनिवार देर रात अपने गणेश समिति के सदस्यों के साथ गणेश विसर्जन करने शिवनाथ नदी पहुंचा था. इस बीच वह चाय पीने एक होटल में गया. होटल में पहले से ही गणेश विसर्जन के लिए कई समिति के लोग मौजूद थे. सभी नशे में धुत थे. युवक के पैर पर राहुल से गर्म चाय गिर गया. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया.
इलाज के दौरान हुई मौत: नशे में धुत युवकों ने राहुल को घेरकर पहले जमकर उसकी पिटाई की. उसके बाद चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. मारपीट के दौरान आसपास के लोग बीच बचाव के लिए भी आगे आए. लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद घायल अवस्था में राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपियों को पुलिस ने पूरे शहर में घुमाया: इस पूरे मामले में पुलिस ने रविवार रात को 9 रोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 6 आरोपी नाबालिग है. वहीं, तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे शहर में घुमाया. आरोपियों को पुलिस ने पावर हॉउस के मिलन चौक और बस स्टैंड के साथ जवाहर मार्केट घुमाया.