दुर्ग: भिलाई के कोहका में बीते शनिवार को बल्ले से पीटकर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरअसल, शख्स एक लड़की से बात कर रहा था. उसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने लड़की से बात करने के लिए मना किया. दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने चंद्रशेखर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक राज मिस्त्री का काम करता था. मंगलवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे.
विधायक ने परिजनों को दिया मदद का भरोसा: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और पांच बच्चे हैं. विधायक ने मृतक के परिवार को मदद का आश्वासन दिया है. विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा है कि, "आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चूंकि मृतक चंद्रशेखर की पत्नी समेत पांच बच्चे हैं, जो कि अब बेसहारा हो गए हैं. इसलिए बच्चों की पढ़ाई के लिए और मृतक की पत्नी को रोजगार दिलवाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा." साथ ही समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने भी मृतक के परिजनों को मदद के लिए 25 हजार रुपये दिए. इसके अलावा एसबीएस अस्पताल में आजीवन मुफ्त इलाज करवाने का वादा किया.
ये है पूरा मामला : मामला जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार देर रात कोहका में सचिन चौधरी नाम का शख्स एक लड़की से बात कर रहा था. वहीं पास के घर से युगल किशोर नाम का युवक बाहर आकर सचिन को लड़की से बात करने से मना किया, जिसके बाद सचिन का युगल से झगड़ा हो गया. इस दौरान युगल का बड़ा भाई चंद्रशेखर आकर मामला शांत करने में लग जाता है. तभी सचिन ने अपने बड़े भाई गोविन्द चौधरी को बुला लिया. इसके बाद गोविन्द चौधरी ने बल्ले से चंद्रशेखर की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे चंद्रशेखर की मौत हो गई थी.