बेमेतरा: दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे शुक्रवार को बेमेतरा दौरे रहे. इस दौरान उन्होंने बेमेतरा जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में जाकर औचक निरीक्षण किया. कावरे ने फाइलों की जांच की. साथ ही पहले से अटकी हुई फाइलों के समय सीमा का निराकरण करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया. इस बीच काम में लापरवाही करने वाले आधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा.
लापरवाह अधिकारियों को जारी किया नोटिस: बेमेतरा खनिज विभाग में 2017 के बाद से कैशबुक मेंटेंन नहीं किया गया था. इस पर जिला खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर और नोडल अधिकारी को नोटिस जारी कर कमिश्नर महादेव कावरे की ओर से जवाब मांगा गया है. साथ ही बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी को जिला पंचायत के 3 योजनाओं के 6 अलग-अलग बैंक खातों के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बेमेतरा के तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर महादेव कावरे ने पाया कि बेमेतरा तहसील कार्यालय में कर्मचारी समय से कार्यालय नहीं खोलते हैं. इनमें 10 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
कार्यालय में साफ सफाई का निर्देश: कमिश्नर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए. कानून भू-शाखा, वीसी कक्ष सहित अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया. महादेव कावरे ने कोटवारों के हेल्थ चेकअप कराने की बात कही.