दुर्ग : निकाय चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. वोटिंग के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पहुंचे थे. वहीं दुर्ग कलेक्टर और एसएसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने मतदानकर्मियों और मतदाताओं से जानकारी ली.
दुर्ग में 146 वार्डो में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, वही जिले में 247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कलेक्टर अंकित आनंद ,एसएसपी अजय यादव ने दुर्ग के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने मतदान केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें: दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, और कबीरधाम LIVE UPDATE
कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में व्यवस्था की गई है जिसमे पीने का पानी, शौचालय, लाइट, व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. बता दें कि जिले के 7 निकाय में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो चुका है. जिसके बाद मतपेटियां भारती कॉलेज में जमा किए जाएंगे.