दुर्ग: जिला अस्पताल पहुंच कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कोरोना का टीका लगवाया है. उनके साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन लगने के बाद सभी को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था.
अबतक 11 हजार 600 लोगों को लगा है टीका
शुरुआती चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट वॉरियर्स का टीकाकरण किया जा रहा है. आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में अबतक 11 हजार 600 फ्रंट वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
जशपुर: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका
जशपुर के कलेक्टर और एसपी ने भी लगवाया था टीका
जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने 6 फरवरी को कोरोना का टीका लगवाया था. कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बिना डर के अपनी सुरक्षा के लिए टीका अनिवार्य रूप से लगवाएं.