दुर्ग: दुर्ग भिलाई में दो दिन पहले चौहान टाउन के जी ब्लॉक में लिफ्ट हादसा हुआ (Durg Chauhan town lift accident) था. इस हादसे में महिला का चलती लिफ्ट में पैर फंस गया था. जिस वजह से महिला के पैर की हड्डी बुरी तरह टूट (case registered against Chauhan town ) गई थी. डॉक्टरों ने महिला के पैर काटने तक की बात कही थी. इस मामले में पीड़ित महिला सावित्री देवी के बेटे सौरभ रंजन ने स्मृति नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज ( woman injured in chauhan town lift accident) कराई है.
चौहान बिल्डकॉन मैनेजमेंट के खिलाफ केस हुआ दर्ज: पीड़ित परिवार ने चौहान बिल्डकॉन मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है कि लिफ्ट की तकनीकी खराबी की वजह से मेरी मां के दोनों पैर फंसे इसके लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है पीड़िता के बेटे ने मुआवजा और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्मृति नगर पुलिस चौकी ने मामले में शिकायत की कॉपी प्राप्त कर ली है. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई आगे नहीं की है.
पीड़ित परिवार ने दी जानकारी: पीड़िता के बेटे ने बताया कि 60 वर्षीय सावित्री देवी अपने परिवार के साथ लिफ्ट में चढ़ रही थी. बेटा,बहु और नातिन लिफ्ट में चढ़ गए थे. जब सावित्री देवी चढ़ रही थी तभी अपने आप लिफ्ट स्टार्ट हो गई. ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट शुरू हुआ जो पांचवें फ्लोर पर जाकर रुकी तब तक लिफ्ट का दरवाजा बंद नहीं हुआ. दरवाजा खुला रहा और महिला के दोनों पैर नीचे फंसे रहे.
महिला बुरी तरह हुई घायल: ग्राउंड फ्लोर से पांचवें फ्लोर तक महिला के दोनों पैर नीचे लिफ्ट और दीवार में दबे रहे. जिससे उसके पैर खून से सन गए. बेटे ने अपनी मां के दोनों पैर को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन मदद नहीं मिली न ही लिफ्ट कहीं रुकी और न दोनों पैर निकले. सावित्री देवी के बेटे ने कहा कि वे चौहान टाउन मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी केस कराएंगे मैनेजमेंट की लापरवाही से लिफ्ट का मेंटेनेंस प्रॉपर नहीं हुआ. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: बढ़ती गाड़ियां और सड़क हादसे ने पैदल यात्रियों की बढ़ाई मुसीबत
लोगों ने लिफ्ट के मेंटेनेंस की मांग की: लोगों ने लिफ्ट के मेंटेनेंस की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके. इस हादसे में लिफ्ट से महिला के पैर को निकालने की कोशिश परिवार वालों ने की लेकिन लिफ्ट चलने से पहले पैर नहीं निकला. चारों तरफ खून फैल गया था. अधिक खून निकलने से महिला बेहोश हो गई. बाद में टेक्नीशियन की टीम पहुंची और किसी तरह महिला के पैर को लिफ्ट से बाहर निकाला गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पैर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. इसे काटने की भी नौबत आ सकती है.