दुर्ग: दुर्ग में उड़ता छत्तीसगढ़ की झलक देखने को (Drug smuggling in Durg ) मिली. चौकिए मत यह सच है. दुर्ग में पुलिस ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है जो ड्रग्स और नशे के सामान की तस्करी करते हैं. दुर्ग पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 207 पुड़िया ब्राउन शुगर और 223 नग नेट्राजेपाम की नशीली टेबलेट बरामद की है. जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक (Udta Chhattisgarh in durg ) बताई जा रही है.
युवाओं को ब्राउन शुगर पहुंचाते थे आरोपी: दरअसल दुर्ग पुलिस नशे के कारोबार करने वाले संदिग्धों पर लगातार निगरानी (Durg police arrested drugs smuggler with brown sugar) रख रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, जेल से छूटे हुए पूर्व आदतन नशे का कारोबारी बबलू यादव और लक्की महार अपने पास अधिक मात्रा में ब्राउन शुगर रखा हुआ है और ग्रीन चौक कुंदरापारा के पास कुछ लोगों (durg Crime News) को बेच रहा है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: मुखबिर की सूचना पर दुर्ग पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की घेराबंदी की और आरोपियों को धर दबोचा. ग्रीन चौक के पास से पकड़े गए बबलू और लक्की महार की जब तलाशी ली गई तो आरोपी बबलू यादव के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. जबकि आरोपी लक्की महार के पास से 107 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दुर्ग में ब्राउन शुगर की तस्करी: पांच लाख की ड्रग्स के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
300 रुपये में बेचते थे ब्राउन शुगर की पुड़िया: पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह युवाओं को 300 रुपये में ब्राउन शुगर की एक पुड़िया बेचते थे. वह रोजाना अपना स्थान बदलते थे और ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देते थे.
नशीले टैबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग के खुर्सीपार थाना पुलिस को सूचना मिली की आरोपी राकेश सिंह और प्रकाश भगत नाम के व्यक्ति हीरो होंडा मोटरसाइकिल में घूम घूम कर नशीली टैबलेट बेच रहे हैं. वे इस वक्त एसईसीएल कॉलोनी खुर्सीपार के सड़क नंबर 4 के पास नशीली टेबलेट बेच रहे हैं. इसकी सूचना पर खुर्सीपार पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों को पकड़कर तलाश किए जाने पर आरोपियों के पास से 223 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई नेट्राजेपाम बरामद हुई.
ड्रग्स तस्करों के सरगना की तलाश में जुटी दुर्ग पुलिस: दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दुर्ग पुलिस अब उन बड़े नशे के कारोबारियों की तलाश में जुट गई है. जो छोटे पैमाने पर नशे का कारोबार फैला रहे है. पुलिस अब नशे का कारोबार करने वाले सरगना की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि इस ड्रग्स रैकेट के सरगना को वह जल्द गिरफ्तार कर लेगी.