दुर्ग/भिलाई: भिलाई में नशे के कारोबारियों पर लगातार पुलिस नकेल कस रही है. वैशाली नगर पुलिस ने रविवार को नशे के सौदागर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपती के पास से हेरोइन और ब्राउन शुगर जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख बताई जा रही है. ये हेरोइन और ब्राउन शुगर पंजाब से रायपुर पहुंचा है.
स्टील के डब्बे में छिपा रखी थी डेढ़ सौ ग्राम हेरोइन: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमनगर कैम्प-1 भिलाई निवासी नूतन कौर नाम की महिला अपने घर से ब्राउन शुगर की बिक्री कर रही है. सूचना के मुताबिक महिला एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर ब्रिक्री की बात सामने आई. सूचना के बाद पुलिस ने महिला की घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान महिला के पास से एक नीला बैग मिला, जिसमें एक स्टील का गोल डिब्बा मिला. इस डब्बे को खोलकर देखा गया तो वह हेरोइन से भरा हुआ था. इसका वजन 147.860 ग्राम था. जब्त हेरोइन की कीमत 7 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है. इसके अलावा महिला के पास से ब्राउन शुगर भी मिला है. पुलिस ने महिला के पास से बिक्री के लिए इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फ्वाइल और 24070 रुपए नकद बरामद किया है.
महिला का पति भी कारोबार में शामिल: पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका पति दलबीर सिंह खुद पंजाब से हेरोइन खरीद कर लाता है. बिक्री करने के लिए आरोपी महिला नूतन कौर को देता था. जानकारी के बाद पुलिस ने दलबीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दलबीर ने बताया कि वो खुद पंजाब से हेरोइन लाता है. इस हेरोइन को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित अन्य जगहों में बेचता है.
आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आरेापी दलबीर सिंह के पास से 2 मोबाइल, हेरोइन, 45720 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.