भिलाई : नेवई थाना क्षेत्र के स्टेशन मरोदा में गुरुवार की रात को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और ससुर ने की थी.इस हत्या की वजह पत्नी की किसी और से शादी को माना जा रहा है.जिसे लेकर युवक अक्सर अपनी पत्नी से विवाद करता था. पत्नी ने दूसरी शादी के चक्कर में अपने तीन साल के बच्चे को भी छोड़ दिया था.
कौन है मृतक : शंकर पारा स्टेशन मरोदा निवासी अभिषेक नायक ने गुमान साहू की बेटी कविता साहू से प्रेम विवाह किया था.दोनों के बीच चार सालों तक रिश्ता ठीक रहा.इस दौरान दोनों को एक बेटा भी हुआ.जिसकी उम्र अभी तीन साल है.लेकिन शादी के चार साल बाद कविता का मनचला दिल किसी और पर आ गया. प्यार इतनी उमड़ाई मारा कि कविता ने अपने पति और 3 साल के बेटे को भुला दिया. शादीशुदा होने के बाद भी कविता अपने नए दिलदार की बाहों में अठखेलियां करने लगी.इस बात का पता जब अभिषेक को चला तो उसने ऐतराज जताया.लेकिन दोबारा इश्क की कैद में गिरफ्तार कविता को कुछ दिख ही नहीं रहा था.लिहाजा उसने पति और बच्चे को छोड़कर नए आशिक को अपना बना लिया.
ये भी पढ़ें-
Bhilai Crime News: तीसरी आंख की निगरानी के बावजूद भिलाई में चेन स्नेचिंग
Bhilai Crime News: महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
surguja latest news: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा सरगुजा, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत
शादी के बाद अभिषेक ने किया विवाद : कविता के इस गलत कदम का साथ उसके परिवार वालों ने भी दिया.जिसे लेकर अक्सर अभिषेक का पत्नी और ससुराल वालों से विवाद होता था. घटना वाले दिन भी अभिषेक नशे की हालत में ससुराल पहुंचा.जहां उसकी पत्नी ने अपने पिता के साथ मिलकर डंडे से अभिषेक को कूट दिया.ये कुटाई इतनी ज्यादा थी कि बुरी तरह से घायल अभिषेक ने दम तोड़ दिया.अभिषेक के दम तोड़ते ही दोनों ने मिलकर उसके शव को मरोदा स्टेशन के पास ही फेंक दिया. वहीं पुलिस की माने तो कविता ने दूसरी शादी इसलिए की क्योंकि अभिषेक नशे का आदी हो चुका था और उससे मारपीट करता था.लेकिन क्या कविता का घर छोड़कर जाना और फिर दूसरी शादी कर लेना इस समस्या का हल था.ये एक बड़ा सवाल है.