ETV Bharat / state

दुर्ग जिला अस्पताल पेश कर रहा मिसाल, सभी डॉक्टर्स लिख रहे जेनेरिक दवाई

मॉडल अस्पताल कहलाने वाला दुर्ग जिला अस्पताल भी अब जेनेरिक दवाइयों के मामले में अव्वल नजर आ रहा है. जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर केवल जेनेरिक दवाई ही लिख रहे हैं, जिससे लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है.

Durg District Hospital
दुर्ग जिला अस्पताल
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:59 PM IST

Updated : May 11, 2022, 12:11 AM IST

दुर्ग: गंभीर बीमारियों के लिए आम जनता को राहत देने छत्तीसगढ़ सरकार ने जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए हैं. धनवंतरी स्टोर्स में न्यूनतम दरों पर जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं. दुर्ग जिला अस्पताल में भी मरीजों को बाजार से 55 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराई जा रही है. धनवंतरी जनऔषधि केंद्र में जेनेरिक दवाओं को शामिल किया गया है. औषधि केंद्र में दवाएं पहले की तुलना में 55 से 70 प्रतिशत तक सस्ती दर पर मरीजों का उपलब्ध कराई जा रही है.

दुर्ग जिला अस्पताल पेश कर रहा मिसाल

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र ने बताया ''जेनेरिक मेडिसिन को लेकर लोगों का अच्छा रुझान मिल रहा है. जिले के जेनेरिक दवाइयों का एक करोड़ से ऊपर का टर्नओवर बहुत ही कम समय में आ चुका है. आम जनता और गरीबों को आम लोगों को कम कीमत पर ब्रांडेड दवाओं जैसी क्षमता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.''

क्या अस्पताल ही बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर ?

दुर्ग मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया ''जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर जेनेरिक दवाई ही लिख रहे हैं. जिला अस्पताल में वैसे तो सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है लेकिन जो दवाई नहीं होती है, उन्हें भी डॉक्टर जेनेरिक दवाई ही लिखते हैं.

दुर्ग जिला अस्पताल के डॉक्टर के के सिन्हा बताते हैं ''राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर की पर्ची में धनवंतरी मेडिकल स्टोर के लिए जेनेरिक दवाई की पर्ची लिखी जाती है. मरीज या उसके रिश्तेदार उसी दवाई को धनवंतरी मेडिकल स्टोर से लेते हैं.''

दुर्ग: गंभीर बीमारियों के लिए आम जनता को राहत देने छत्तीसगढ़ सरकार ने जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए हैं. धनवंतरी स्टोर्स में न्यूनतम दरों पर जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं. दुर्ग जिला अस्पताल में भी मरीजों को बाजार से 55 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराई जा रही है. धनवंतरी जनऔषधि केंद्र में जेनेरिक दवाओं को शामिल किया गया है. औषधि केंद्र में दवाएं पहले की तुलना में 55 से 70 प्रतिशत तक सस्ती दर पर मरीजों का उपलब्ध कराई जा रही है.

दुर्ग जिला अस्पताल पेश कर रहा मिसाल

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र ने बताया ''जेनेरिक मेडिसिन को लेकर लोगों का अच्छा रुझान मिल रहा है. जिले के जेनेरिक दवाइयों का एक करोड़ से ऊपर का टर्नओवर बहुत ही कम समय में आ चुका है. आम जनता और गरीबों को आम लोगों को कम कीमत पर ब्रांडेड दवाओं जैसी क्षमता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.''

क्या अस्पताल ही बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर ?

दुर्ग मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया ''जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर जेनेरिक दवाई ही लिख रहे हैं. जिला अस्पताल में वैसे तो सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है लेकिन जो दवाई नहीं होती है, उन्हें भी डॉक्टर जेनेरिक दवाई ही लिखते हैं.

दुर्ग जिला अस्पताल के डॉक्टर के के सिन्हा बताते हैं ''राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर की पर्ची में धनवंतरी मेडिकल स्टोर के लिए जेनेरिक दवाई की पर्ची लिखी जाती है. मरीज या उसके रिश्तेदार उसी दवाई को धनवंतरी मेडिकल स्टोर से लेते हैं.''

Last Updated : May 11, 2022, 12:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.