ETV Bharat / state

राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी, कलेक्टर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

राशन वितरण करने की घोषणा के बाद से ही उचित मूल्य की दुकानों से गड़बड़ी और स्टॉक खत्म होने की शिकायतें आने लगी हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर अंकित आनंद ने जांच टीम गठित कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 1:46 AM IST

Durg Collector Ankit Anand
कलेक्टर अंकित आनंद

दुर्ग: सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति में 2 महीने का राशन एकमुश्त देने की घोषणा की थी. इसके बाद से 1 अप्रैल से सोसाइटी के राशन दुकानों में राशन का वितरण शुरू हो गया था. 2 महीने का राशन एक साथ देने की वजह से जिले के कई राशन दुकानों में स्टॉक खत्म होने की समस्याएं आने लगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने के साथ ही कम राशन वितरित किए जाने की शिकायतें भी जिले में बढ़ गई. इन सब पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग की जांच टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कार्रवाई के दिए निर्देश

लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि जिले में स्टोरेज की कमी है. एक साथ 2 महीने का राशन जमा करने से स्टोर भर जा रहे हैं. इस वजह से ऐसी समस्याएं आ रही हैं. बता दें जिले में लगभग एक हजार 500 राशन दुकानों में 3 लाख बीपीएल राशन कार्डधारी हैं. ग्रामीण इलाकों के दुकानों में स्टॉक खत्म हो चुका है, ग्रामीण राशन के लिए दुकान के चक्कर लगा रहे हैं.

स्टॉक में हो रहा घोटाला

सरकार की घोषणा के बाद से ही सभी दुकानों में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. वहीं जिले के राशन दुकानो में हितग्राहियों को कम राशन देकर स्टॉक में घोटाला करने की शिकायत भी मिल रही है. इस देखते हुए कलेक्टर ने राशन घोटाला करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने बताया कि जिला खाद्य विभाग की उड़नदस्ता टीम गठित की है, टीम उचित मूल्य के दुकानों पर निगरानी रखेगी और गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

दुर्ग: सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति में 2 महीने का राशन एकमुश्त देने की घोषणा की थी. इसके बाद से 1 अप्रैल से सोसाइटी के राशन दुकानों में राशन का वितरण शुरू हो गया था. 2 महीने का राशन एक साथ देने की वजह से जिले के कई राशन दुकानों में स्टॉक खत्म होने की समस्याएं आने लगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने के साथ ही कम राशन वितरित किए जाने की शिकायतें भी जिले में बढ़ गई. इन सब पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग की जांच टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कार्रवाई के दिए निर्देश

लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि जिले में स्टोरेज की कमी है. एक साथ 2 महीने का राशन जमा करने से स्टोर भर जा रहे हैं. इस वजह से ऐसी समस्याएं आ रही हैं. बता दें जिले में लगभग एक हजार 500 राशन दुकानों में 3 लाख बीपीएल राशन कार्डधारी हैं. ग्रामीण इलाकों के दुकानों में स्टॉक खत्म हो चुका है, ग्रामीण राशन के लिए दुकान के चक्कर लगा रहे हैं.

स्टॉक में हो रहा घोटाला

सरकार की घोषणा के बाद से ही सभी दुकानों में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. वहीं जिले के राशन दुकानो में हितग्राहियों को कम राशन देकर स्टॉक में घोटाला करने की शिकायत भी मिल रही है. इस देखते हुए कलेक्टर ने राशन घोटाला करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने बताया कि जिला खाद्य विभाग की उड़नदस्ता टीम गठित की है, टीम उचित मूल्य के दुकानों पर निगरानी रखेगी और गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Apr 12, 2020, 1:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.