दुर्ग: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच चीन की कायराना हरकत की निंदा करते हुए भिलाई जिला कांग्रेस ने सुपेला चौक पर चीन का झंडा को जलाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि गलवान घाटी सीमा पर सैनिकों के पीछे हटने के दौरान झड़प हुई है.
भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में सोमवार रात को दोनों देशों की सेना में जोरदार संघर्ष हुआ है. जिसमें सेना के 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. जहां एक ओर पूरा देश एकजुट होकर इस महामारी से लड़ रहा है. वहीं चीन सीमा पर विवाद बढ़ाने में लगा है.
पढ़ें- भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल
चीन के सामनों का कड़ा विरोध
चीन के इस कायराना हरकत का प्रदेश कांग्रेस के साथ साथ जिला कांग्रेस ने भी इसकी कड़ी निन्दा कि है. भिलाई जिला कांग्रेस ने चीनी झंडे और चीनी सामानों को जलाकर इसका विरोध प्रदर्शन किया है.
45 साल बाद सेना के बीच हिंसक झड़प
लद्दाख के 17 हजार फीट ऊंची गलवान घाटी पर सोमवार की रात भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें सेना के एक अफसर समेत 3 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई थी. लेकिन देर रात 17 और जवानों के शहीद होने की खबर आई. बता दें कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है, जिसमें 20 जवान शहीद हुए हैं.
चीन के 43 सैनिक मारे गए: सूत्र
सूत्रों के अनुसार झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. एलएसी पर तनाव बरकरार है. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है. अमेरिकन मीडिया ने दावा किया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया, इसके बाद हिंसा भड़क गई. भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा है कि एलएसी पर गोलीबारी नहीं हुई है. हमले में पत्थरों और रॉड का इस्तेमाल किया गया था.