भिलाई : भिलाई छावनी इलाके में मंगलवार के दिन मूर्ति तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मूर्ति तोड़ने की सूचना पर हिंदू संगठन, बजरंग दल और बीजेपी के लोग इकट्ठा हो गए. हिंदू संगठनों ने विशेष समुदाय पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाते हुए नगर में पैदल भ्रमण किया. पैदल भ्रमण करने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठनों के लोगों से विवाद कर लिया.
विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस: मूर्ति तोड़े जाने के बाद दो पक्षों में विवाद की खबर लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और दल बल के साथ हर जगह पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस थाने में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है.
'' रात को नशेड़ी युवकों ने तलवार से मूर्ति पर वार करने की बात सामने आई है. अपराधी किसी भी धर्म का हो उस पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन दो धर्मों को इस लड़ाई से जोड़ना गलत है. धार्मिक उन्माद वाला कोई मामला नहीं है.'' शलभ सिन्हा,एसपी''
धार्मिक रंग देने की कोशिश: पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के बहकावे में ना आए. किसी भी घटना को धार्मिक रंग देकर नगर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश ना करें. आपको बता दें कि इससे पहले भी नगर में मूर्ति तोड़े जाने और मंदिर हटाने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो चुकी है. लेकिन इस बार पुलिस ने वक्त रहते ही मामले को शांत करा लिया है.