दुर्ग : अंजोरा थाना क्षेत्र में शराब दुकान के पास लगे दुकान की जगह को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दर्जनभर लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शराब दुकान के पास दुकान की खाली जगह को लेकर राम स्नेही वैष्णव और विनय बघेल के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसके चलते राम स्नेही ने 29 जनवरी को विनय बघेल के ठेले का सामान फेंक दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि विनय ने राम स्नेही पर 10 से 12 लड़कों को लेकर हमला कर दिया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर भाग निकले.
इस मामले पर सीएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.