ETV Bharat / state

भिलाई में दिव्यांग बच्चे ने कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया - भिलाई में दिव्यांग बच्चे

dog attack in Bhilai भिलाई में 16 साल के ओम ने अपने साथ खेल रहे कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया. ओम खुद दिव्यांग है. बावजूद उसने अपनी जान पर खेलकर कई बच्चों को बचाया है. अब स्थानीय विधायक सरकार से उसे वीरता पुरस्कार देने की मांग कर रहे हैं .Disabled child saves many children from dog

Disabled child saves many children from dog attack in Bhilai
दिव्यांग बच्चे ने कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 3:57 PM IST

भिलाई: भिलाई में एक दिव्यांग बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है. भिलाई में एक 16 साल के दिव्यांग बच्चे ने अपने साथ खेल रहे कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया. इस दौरान उसके हाथ में गहरा घाव भी हो गया. हालांकि उसने हार नहीं मानी. दिव्यांग बच्चे की वीरता के देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने राज्य सरकार से वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है.

कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया: दरअसल, ये पूरा वाकया भिलाई के सुपेला कृपाल नगर का है. यहां एक 16 साल का दिव्यांग ओम उपाध्याय 20 दिसंबर को लोधी भवन के पीछे 6 नंबर सड़क पर खेल रहा था. इस दौरान उसके साथ और भी कई बच्चे थे. खेलने के दौरान ही कुत्ता वहां आ गया. कुत्ते से अन्य बच्चों को बचाने की फिराक में ओम कुत्तों से भिड़ गया. ओम ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता ओम की ओर झपटा. इससे ओम को गहरा घाव भी हो गया. घटना के बाद ओर की मां उसे अस्पताल लेकर गई. ओम को कई इंजेक्शन भी लगे हैं.

राज्य सरकार से वीरता पुरस्कार देने की गुजारिश: इधर, स्थानीय विधायक को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने राज्य सरकार से ओम को वीरता पुरस्कार देने की गुजारिश की है. वहीं, पूरे क्षेत्र में ओम के इस बहादुरी की चर्चा हो रही है.बता दें कि ओर शुरू से ही पशु पक्षियों और जानवरों को लेकर भी संवेदनशील है. कुछ दिनों पहले एक कुत्ते के पैर पर कार चल गई थी, उसे वो बोरे में भरकर इलाज के लिए ले कर गया था.

माफिया अतीक अहमद का कुत्ता लापता, प्रयागराज नगर निगम पर लगा यह आरोप, जानें पूरा मामला
शर्मनाक, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, अफसरों ने शुरू की मामले की जांच
47 साल की सेवा के बाद आज कॉर्बेट पार्क से रिटायर हुई हथिनी गोमती, खोजी कुत्ता ब्रांडी भी हुआ सेवानिवृत्त

भिलाई: भिलाई में एक दिव्यांग बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है. भिलाई में एक 16 साल के दिव्यांग बच्चे ने अपने साथ खेल रहे कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया. इस दौरान उसके हाथ में गहरा घाव भी हो गया. हालांकि उसने हार नहीं मानी. दिव्यांग बच्चे की वीरता के देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने राज्य सरकार से वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है.

कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया: दरअसल, ये पूरा वाकया भिलाई के सुपेला कृपाल नगर का है. यहां एक 16 साल का दिव्यांग ओम उपाध्याय 20 दिसंबर को लोधी भवन के पीछे 6 नंबर सड़क पर खेल रहा था. इस दौरान उसके साथ और भी कई बच्चे थे. खेलने के दौरान ही कुत्ता वहां आ गया. कुत्ते से अन्य बच्चों को बचाने की फिराक में ओम कुत्तों से भिड़ गया. ओम ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता ओम की ओर झपटा. इससे ओम को गहरा घाव भी हो गया. घटना के बाद ओर की मां उसे अस्पताल लेकर गई. ओम को कई इंजेक्शन भी लगे हैं.

राज्य सरकार से वीरता पुरस्कार देने की गुजारिश: इधर, स्थानीय विधायक को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने राज्य सरकार से ओम को वीरता पुरस्कार देने की गुजारिश की है. वहीं, पूरे क्षेत्र में ओम के इस बहादुरी की चर्चा हो रही है.बता दें कि ओर शुरू से ही पशु पक्षियों और जानवरों को लेकर भी संवेदनशील है. कुछ दिनों पहले एक कुत्ते के पैर पर कार चल गई थी, उसे वो बोरे में भरकर इलाज के लिए ले कर गया था.

माफिया अतीक अहमद का कुत्ता लापता, प्रयागराज नगर निगम पर लगा यह आरोप, जानें पूरा मामला
शर्मनाक, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, अफसरों ने शुरू की मामले की जांच
47 साल की सेवा के बाद आज कॉर्बेट पार्क से रिटायर हुई हथिनी गोमती, खोजी कुत्ता ब्रांडी भी हुआ सेवानिवृत्त
Last Updated : Dec 31, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.