भिलाई: स्मृति नगर चौकी क्षेत्र कोहका कुरूद सीमा में संचालित जुए के अड्डे पर बुधवार शाम को भिलाई नगर सीएसपी ने छापा मारा. जिसमें चार जुआरी पकड़ में आए. ज्यादातर भाग गए. जुआरी रात के समय में बिजली पोल के नीचे जुआ खेलते थे. जिसकी लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी. पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से 45 हजार रुपये कैश मिला है.
हाईप्रोफाइल जुआ अड्डा पर सीएसपी की रेड: सीएसपी निखिल रखेचा (CSP Nikhil Rakhcha) ने बताया " बुधवार शाम 6 बजे टीम के साथ कोहका और कुरूद सीमा से लगे जुए के अड्डे में दबिश दी गई. पुलिस के अड्डे में पहुंचते ही बड़ी संख्या में मौजूद जुआरियों में हड़कंप मच गया. अड्डे पर पुलिस की दबिश के बाद 30 से 40 की संख्या में मौजूद जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे. अधिकांश जुआरी भाग गए. 4 जुआरी पकड़ में आए हैं.
Bhilai crime news भिलाई में एसी कोच के अंदर गांजा तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
भिलाई में जुआ अड्डा पर छापेमारी: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर कार्रवाई की गोपनीयता को बनाए रखते हुए स्थानीय पुलिस सुपेला और स्मृति नगर चौकी के स्टाफ को दूर रखते हुए सीएसपी निखिल राखेचा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. कार्रवाई के दौरान मौके मौके से शराब की बोतले और खाने पीने का दूसरा सामान भी मिला है.