ETV Bharat / state

क्यों क्राइम का गढ़ बन रहा गृहमंत्री का शहर दुर्ग ? - मेंटनेंस की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में तीन साल पहले लगाये गए संवेदनशील वार्डों (Sensitive wards) में सीसीटीवी कैमरों (CCTV)के खराब हो जाने पर असमाजिक तत्व (Anti social elements) बेखौफ होकर अपराध (Crime) को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पार्षदों द्वारा निगम प्रशासन (Corporate Administration) से कैमरे में सुधार की लगातार मांग की जा रही है.

Poor CCTV due to maintenance
रखरखाव की कमी से खराब सीसीटीवी
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:59 PM IST

दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के नगर निगम (Municipal carporation) ने पार्षद निधि (Councilor fund) से क्षेत्र के12 संवेदनशील वार्डों (12 Sensitive wards) में 59 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए थे. वहीं, तीन साल पहले लगाए गये इन कैमरों में 85 फीसद कैमरे बंद बताये जा रहे हैं. ऐसे में इन कैमरों को सुधारने के लिए पार्षदों द्वारा लगातार निगम प्रशासन (Corporate Administration) से मांग की जा रही थी. हालांकि मांग के बावजूद कैमरों में कोई सुधार नहीं हुआ.

दुर्ग में सीसीटीवी की खराबी

बताया जा रहा है कि वार्डों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का मुद्दा सामान्य सभा में भी रखा गया था, जिसके बाद पार्षदों को यह भरोसा दिलाया गया कि इसके लिए मेंटनेंस की व्यवस्था (Maintenance arrangement) की जाएगी.

हसदेव बराज दर्री से भारी वाहनों के आवागमन पर कलेक्टर ने लगाया तत्काल प्रतिबंध

कैमरों का नहीं हुआ कोई मेंटनेंस

वहीं, सामान्य सभा में कैमरे के मुद्दे की बात रखने के बावजूद अब तक मेंटनेंस कार्य शुरू नहीं किया गया हैं. वर्तमान में सीसीटीवी कैमरा खराब होने की करार में है. इन सभी सीसीटीवी कैमरे को वार्डों में होने वाले गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा दृष्टि से लगाए गए थे. बताया जा रहा है कि, इन कैमरों का न मेंटेनेंस हुआ और न ही निगम प्रशासन ने गंभीरता दिखाई. वार्डों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग नहीं हुई. वार्डों में कैमरे बंद होने की वजह से वार्डों में होने वाली असामाजिक घटनाओं के फुटेज नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके कारण अपराधी तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

4 लाख रुपए से सीसीटीवी कैमरे की हुई थी खरीदी

इसके अलावा नगर निगम के 1, 3, 4, 6, 9, 10, 17, 21, 23 32 और 42 वार्डो की गलियों में कुल 59 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जो पार्षद निधि से खरीदे गए हैं.

पार्षद निधि से विभिन्न संवदेनशील वार्डों में लगाये गये थे कैमरे

दुर्ग नगर निगम के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि, पार्षद निधि से विभिन्न संवदेनशील वार्ड होने की वजह से लोगों के जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. लेकिन मेंटनेंस के अभाव में अधिकांश वार्डों का कैमरे बंद हो चुका है. कैमरा बंद होने की वजह से असमाजिक गतिविधियां बढ़ रही है. वार्डो में रात के वक्त असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. कई वार्डों में चोरों ने घरों में चोरी की घटनाएं को भी अंजाम दिया है. वहीं, वार्डो में असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन जुआ, सट्टा खेलने और कहीं भी शराब का सेवन करने की भी जानकारी मिली है. ऐसे में अगर सीसीटीवी कैमरे का मेंटनेंस जल्द नही किया गया, तो आगामी समय में निगम प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की बात लोगों की तरफ से की जा रही है.

वहीं, नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि संवेदनशील वार्डों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरा बंद होने की जानकारी मिली है. सीसीटीवी कैमरे के मेंटेनेंस मद को लेकर पार्षदों ने मांग रखी है. मद स्थापना के लिए विचार किया जा रहा है. वहीं, राशि मिलते ही बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों का मेंटेनेंस कराया जाएगा.

दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के नगर निगम (Municipal carporation) ने पार्षद निधि (Councilor fund) से क्षेत्र के12 संवेदनशील वार्डों (12 Sensitive wards) में 59 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए थे. वहीं, तीन साल पहले लगाए गये इन कैमरों में 85 फीसद कैमरे बंद बताये जा रहे हैं. ऐसे में इन कैमरों को सुधारने के लिए पार्षदों द्वारा लगातार निगम प्रशासन (Corporate Administration) से मांग की जा रही थी. हालांकि मांग के बावजूद कैमरों में कोई सुधार नहीं हुआ.

दुर्ग में सीसीटीवी की खराबी

बताया जा रहा है कि वार्डों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का मुद्दा सामान्य सभा में भी रखा गया था, जिसके बाद पार्षदों को यह भरोसा दिलाया गया कि इसके लिए मेंटनेंस की व्यवस्था (Maintenance arrangement) की जाएगी.

हसदेव बराज दर्री से भारी वाहनों के आवागमन पर कलेक्टर ने लगाया तत्काल प्रतिबंध

कैमरों का नहीं हुआ कोई मेंटनेंस

वहीं, सामान्य सभा में कैमरे के मुद्दे की बात रखने के बावजूद अब तक मेंटनेंस कार्य शुरू नहीं किया गया हैं. वर्तमान में सीसीटीवी कैमरा खराब होने की करार में है. इन सभी सीसीटीवी कैमरे को वार्डों में होने वाले गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा दृष्टि से लगाए गए थे. बताया जा रहा है कि, इन कैमरों का न मेंटेनेंस हुआ और न ही निगम प्रशासन ने गंभीरता दिखाई. वार्डों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग नहीं हुई. वार्डों में कैमरे बंद होने की वजह से वार्डों में होने वाली असामाजिक घटनाओं के फुटेज नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके कारण अपराधी तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

4 लाख रुपए से सीसीटीवी कैमरे की हुई थी खरीदी

इसके अलावा नगर निगम के 1, 3, 4, 6, 9, 10, 17, 21, 23 32 और 42 वार्डो की गलियों में कुल 59 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जो पार्षद निधि से खरीदे गए हैं.

पार्षद निधि से विभिन्न संवदेनशील वार्डों में लगाये गये थे कैमरे

दुर्ग नगर निगम के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि, पार्षद निधि से विभिन्न संवदेनशील वार्ड होने की वजह से लोगों के जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. लेकिन मेंटनेंस के अभाव में अधिकांश वार्डों का कैमरे बंद हो चुका है. कैमरा बंद होने की वजह से असमाजिक गतिविधियां बढ़ रही है. वार्डो में रात के वक्त असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. कई वार्डों में चोरों ने घरों में चोरी की घटनाएं को भी अंजाम दिया है. वहीं, वार्डो में असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन जुआ, सट्टा खेलने और कहीं भी शराब का सेवन करने की भी जानकारी मिली है. ऐसे में अगर सीसीटीवी कैमरे का मेंटनेंस जल्द नही किया गया, तो आगामी समय में निगम प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की बात लोगों की तरफ से की जा रही है.

वहीं, नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि संवेदनशील वार्डों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरा बंद होने की जानकारी मिली है. सीसीटीवी कैमरे के मेंटेनेंस मद को लेकर पार्षदों ने मांग रखी है. मद स्थापना के लिए विचार किया जा रहा है. वहीं, राशि मिलते ही बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों का मेंटेनेंस कराया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.