दुर्गः नगर निगम भिलाई चरौदा में कांग्रेस के निर्मल कोसरे मेयर बने (Bhilai Charoda mayor Nirmal Kosare ) हैं. महापौर चुनाव के लिए हुई वोटिंग में निर्मल कोसरे को 24 मत मिले. जबकि बहुमत के लिए उन्हें 21 मत ही चाहिए थे. 5 निर्दलीयों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. एक निर्दलीय ने बीजेपी की नंदिनी जांगड़े को समर्थन दिया. उन्हें सिर्फ 16 मत मिले. सभापति कांग्रेस के कृष्णा चंद्राकर बने हैं.
इससे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने शपथ दिलवाया था. जिला कलेक्टर ने सभी 40 पार्षदों में 5-5 पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथग्रहण के बाद नगर निगम भिलाई चरौदा के लिए महापौर और सभापति के चुनाव की प्रकिया शुरू की गई.
इन्होंने किया था नामांकन दाखिल
नगर निगम भिलाई चरोदा से कांग्रेस के महापौर के लिए निर्मल कोसरे, सभापति के लिए कृष्णा चंद्राकर ने नामांकन दाखिल किया था. भाजपा ने महापौर के लिए नंदिनी जांगड़े, सभापति के लिए चंद्रप्रकाश पांडेय ने नामांकन दाखिल कराया था.
यह भी पढ़ेंः निलंबित IPS जीपी सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार, SC ने खारिज की याचिका