भिलाई: प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम भिलाई सख्त हो गया है. निगम ने एक बार फिर उन बकायादारों की सूची जारी की है, जो लंबे समय से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दे रहे हैं. निगम की संपत्ति का भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं. निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने टैक्स वसूली को लेकर निगम सभागार में बैठक ली. उन्होंने संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, सेवा शुल्क और जलकर की वसूली के साथ ही विभिन्न माध्यमों से होने वाले आय के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर स्पैरो सॉ. प्रा. लि. के कर्मचारियों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में मांग के अनुरूप हुई वसूली के बारे में अवगत कराया.
निगमायुक्त ने स्पैरो सॉ. प्रा. लि. को डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. डोर टू डोर कलेक्शन के लिए स्पैरो की टीम निगम क्षेत्र में घर-घर जाकर टैक्स कलेक्शन करती है. बैठक में ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर भी जोर दिया गया. ताकि लोगों को निगम ऑफिस आने की जरूरत न पड़े. प्रतिवर्ष टैक्स वसूली के लिए अंतिम महीने में लोगों की सुविधा के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था की जाती है.
पढ़ें : बिलासपुर: सतीश्री ज्वेलर्स गोलीकांड के 5 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
टैक्स कलेक्शन के दिए निर्देश
बैठक में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा और प्रीति सिंह सहित जोन के राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. आयुक्त ने जोन के सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टैक्स कलेक्शन के लिए अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा करें. वसूली बढ़ाने के लिए स्पैरो से समन्वय बनाकर काम करें. कुर्की वारंट जारी होने पर सख्ती से कार्रवाई होगी. बड़े बकायेदारों के लिए निगम स्तर पर भी टीम का गठन किया जाएगा. दल-बल के साथ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.