भिलाई: भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में रविवार सुबह निगम अमले ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. निगम आयुक्त प्रकाश सार्वा के निर्देश पर और अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध कब्जाधारियों को हटाया गया. निगम ने 44 स्थानों से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाया.
समझाने के बाद भी लोगों ने लगाया दुकान: बता दें कि सुपेला संडे मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए और सड़क को सुगम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रविवार को निगम की पांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. इससे पहले लोगों को समझाया गया था लेकिन कुछ लोगों ने फिर से बांस-बल्ली गढ़ाकर सामान बेचना यहां शुरू कर दिया. जिसे देखते हुए निगम की टीम ने सड़कों पर रखे टेबल को हटवाया और बांस-बल्ली को जेसीबी से उखाड़ दिया.
यह भी पढ़ें: कोरबा में अवैध बाउंड्री वॉल पर चला निगम का बुलडोजर
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई: इसके अलावा कई लोगों ने सड़क किनारे मलबा बिखेरकर रखा था. रेत और गिट्टी होने के कारण सड़क में आवागमन प्रभावित हो रहा था. निगम ने सभी सामानों को जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान लगातार पुलिस प्रशासन की टीम और पेट्रोलिंग वाहन मॉनिटरिंग करती रही. बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में सुपेला संडे मार्केट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सड़क को सुगम किया गया था.