ETV Bharat / state

कोविड-19 अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज गायब, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Shankaracharya Medical College in durg

जुनवानी के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित मरीज फरार हो गया है. मरीज का नाम शैलेन्द्र सिंह है, जो सेक्टर 6 का निवासी है. जानकारी के मुताबिक मरीज नाश्ता के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस मरीज की खोजबीन में जुटी है.

Corona patient has gone missing from Shankaracharya Medical College
कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:59 PM IST

दुर्ग: भिलाई के जुनवानी के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल में दो दिन से भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज अचानक गायब हो गया है. गायब होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. आसपास खोजबीन की गई, लेकिन मरीज का पता नहीं चल सका है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी में की है.

कोविड-19 अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज गायब

स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि गायब कोरोना पॉजीटिव मरीज की खोजबीन की जा रही है. 22 अगस्त को सेक्टर-6 निवासी शैलेन्द्र सिंह को शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में मरीज कोरोना पॉजीटिव पाया गया. डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे थे, लेकिन वह अचानक नाश्ता के बहाने बाहर गया और वहीं से फरार हो गया. पुलिस ने गायब कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ धारा 269, 270, महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, उसकी खोजबीन जारी है.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार

कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा

बात दें, दुर्ग जिला में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसके चलते दुर्ग जिला हॉट-स्पॉट बन गया है. जिले में 1200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वर्तमान में 850 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं प्रदेश में भी कोरोना आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 1,077 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,054 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 8 हजार 424 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार देर तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुर्ग: भिलाई के जुनवानी के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल में दो दिन से भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज अचानक गायब हो गया है. गायब होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. आसपास खोजबीन की गई, लेकिन मरीज का पता नहीं चल सका है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी में की है.

कोविड-19 अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज गायब

स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि गायब कोरोना पॉजीटिव मरीज की खोजबीन की जा रही है. 22 अगस्त को सेक्टर-6 निवासी शैलेन्द्र सिंह को शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में मरीज कोरोना पॉजीटिव पाया गया. डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे थे, लेकिन वह अचानक नाश्ता के बहाने बाहर गया और वहीं से फरार हो गया. पुलिस ने गायब कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ धारा 269, 270, महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, उसकी खोजबीन जारी है.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार

कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा

बात दें, दुर्ग जिला में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसके चलते दुर्ग जिला हॉट-स्पॉट बन गया है. जिले में 1200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वर्तमान में 850 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं प्रदेश में भी कोरोना आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 1,077 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,054 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 8 हजार 424 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार देर तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.