दुर्ग: नंदिनी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मौतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. मुरमुंदा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.
भयावह स्थिति देखते हुए मुरमुंदा ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, मितानिन और सारे स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. डॉक्टर्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करें. बेवजह घरों से ना निकले और सेहत का ख्याल रखें.
छत्तीसगढ़ के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन
होम आइसोलेशन में भी मरीज बरत रहे लापरवाही
संक्रमितों के परिवार वाले भी बिना रोक-टोक के बाहर खुले में घूमते नजर आ रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारी लोगों से अपील करके थक चुके हैं. कोई मास्क नहीं लगा रहा है. न कही सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है. इसका खामियाजा ग्रामीणों को ही उठाना पड़ रहा है.