दुर्ग : सेक्टर 09 मंदिर परिसर में डोम निर्माण को लेकर निगम और बीएसपी प्रबंधन आमने सामने हैं. इस बार टकराव भिलाई के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर को लेकर हुआ है. सेक्टर 9 हनुमान मंदिर के पास ही नगर निगम के सहयोग और विधायक निधि से शेड बनाया जा रहा है. इस जमीन पर ही हर साल हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारा होता है.लेकिन जैसे ही शेड बनाने की जानकारी बीएसपी को हुई, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट कार्रवाई के लिए पहुंच गया.
महिलाओं से मारपीट करने का आरोप : इस दौरान जब सुबह बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी कार्रवाई कर रहे थे. तो मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें रोका.लेकिन बीएसपी के कर्मचारियों ने महिलाओं और पुजारी के साथ बदसलूकी कर दी.
क्या है बीएसपी प्रबंधन का कहना : बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि ''जिस जगह पर शेड का निर्माण होना है वहां पर हॉस्पिटल का सब स्टेशन बनाया जाना है.ये जमीन बीएसपी की है.इसलिए बीएसपी के क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हो सकता. शेड बनाने के लिए किसी तरह की परमिशन नहीं ली गई है. यदि परमिशन ली गई होती तो कार्रवाई नहीं होती. फिलहाल हनुमान जयंती के लिए इस्पात प्रबंधन कहीं और स्थान देने के लिए तैयार है.''
ये भी पढ़ें- पत्रकारों को डायग्नोस्टिक सेंटर में मिलेगी रियायत, भिलाई निगम बजट में प्रस्ताव
पार्षद ने निकाला गुस्सा : भिलाई नगर निगम के पार्षद आदित्य सिंह का कहना है कि ''बीएसपी प्रबंधन गुंडागर्दी पर उतारू है. लगातार कई बार हिंदुओं के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. समय-समय पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता है. जो अब बर्दाश्त के बाहर है. इस मामले में बीएसपी के कर्मचारियों से बात हुई है. आगे बैठकर समस्या का हल निकाला जाएगा."