भिलाई : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ईडी के निशाने पर हैं. सोमवार सुबह विधायक आवास पर ईडी की रेड हुई.बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई ठोस खबर के बाद की है. लेकिन ईडी ने छापा किसलिए मारा है इस बात की जानकारी नहीं निकल पाई है. जिस समय ईडी के अफसर अपनी कार्रवाई करने देवेंद्र यादव के घर पहुंचे तो उनकी पूरी फैमिली घर में ही मौजूद थी. इस छापे की खबर आग की तरह फैली जिसके बाद विधायक समर्थक घर के बाहर धीरे धीरे इकट्ठा होने लगे. इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी शुरु की है.
कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं ईडी कार्रवाई का विरोध : कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायक समर्थकों ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. घर के सामने ही कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला. विधायक के घर के बाहर स्थिति को संभालने के लिए एसपी अपने दलबल के साथ पहुंचे हैं.भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार का आरोप है कि '' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को दबाने के लिए केंद्र सरकार ईडी की झूठी कार्यवाही करवा कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ना चाह रही है.
ये भी पढ़ें- ईडी की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत
कब की ईडी ने कार्रवाई : आपको बता दें विधायक देवेंद्र यादव का रविवार को जन्मदिन था. वहीं सोमवार सुबह 5 बजे ईडी की टीम ने उनके निवास पर जब दबिश दी.तब उनके समर्थक इस बात को लेकर विरोध करते रहे कि जब तक विधायक देवेंद्र यादव को ईडी की टीम उनसे नहीं मिलाते हैं और उन्हें निशर्त नहीं छोड़ते हैं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं ईडी की कार्यवाई में यह बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम को कार्यवाई के दौरान किस तरह के दस्तावेज बरामद हुए हैं.