दुर्ग: विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गई हैं. संभागीय सम्मेलन के बाद कांग्रेस बूथ चलो अभियान के जरिए बूथों को मजबूत बनाने में जुटी हैं. इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता हर बूथ में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. साथ ही उन्हें विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र देंगे. आज बूथ चलो अभियान दुर्ग संभाग में चलाया जा रहा है. दुर्ग संभाग के 20 विधानसभाओं में एक साथ अभियान चलाया जाएगा. इस बूथ अभियान में वरिष्ठ नेता के साथ मंत्री और स्थानीय नेता बूथ अभियान में शामिल होंगे.
बूथ चलो अभियान के तहत दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दुर्ग शहर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अहिवारा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल वैशाली नगर, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव पाटन और छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भिलाई नगर पहुंच रही है. ये नेता कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ माइक्रो बूथ मैनेजमेंट का प्रशिक्षण और जानकारी देंगे. इस कार्यक्रम में सभी जिलाध्यक्ष जोन अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ चुकी है. इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता पर दोबारा काबिज होनेका प्लान तैयार कर लिया गया है. जिसके लिए अब कांग्रेस बूथ अभियान के तहत अपने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श और चर्चा कर रही है.