ETV Bharat / state

मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज की व्यवस्था देखने पहुंचे आयुक्त - मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनाट

नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया.

Commissioners arrived to see the arrangements for treatment in the mobile medical unit
नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:06 PM IST

दुर्ग/भिलाई : निगम आयुक्त ने शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया. उन्होंने लक्ष्मी नगर में लगाए गए शिविर में चिकित्सकों से दवाइयों के स्टॉक और वितरण संबंधी जानकारी ली. उन्होंने लैब परीक्षण के उपरांत जल्द ही रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए. ताकि रिपोर्ट के आधार पर बीमारी के कारणों का पता चल सके. साथ ही शीघ्र उपचार हो सके

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मजदूर पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर उनके फॉर्म को ऑनलाइन कराने त्वरित रूप से भेजें, ताकि शीघ्र मजदूर कार्ड हितग्राहियों को प्राप्त हो सके. साथ ही उन्हें शिविर का अधिक से अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने टोकन सिस्टम और बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के भी आदेश दिए. साथ ही जितने लोगों को टोकन दिया जा रहा है उन सभी का इलाज सुनिश्चित किया जाए.

स्वास्थ्य शिविर में लोगों में उत्साह
स्वास्थ्य शिविर में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रही है.

  • दाई-दीदी क्लीनिक में 3,579 लोगों ने अब तक इलाज कराया है.
  • 935 का लैब टेस्ट एवं 3375 ने निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है.
  • आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर दाई-दीदी क्लीनिक में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का इलाज किया जा रहा है.
  • 12841 लोगों ने अब तक कराया इलाज.

    मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 12,841 लोगों ने अपना इलाज कराया है. प्रतिदिन अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परिक्षण कराकर लाभ ले रहे हैं.

दुर्ग/भिलाई : निगम आयुक्त ने शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया. उन्होंने लक्ष्मी नगर में लगाए गए शिविर में चिकित्सकों से दवाइयों के स्टॉक और वितरण संबंधी जानकारी ली. उन्होंने लैब परीक्षण के उपरांत जल्द ही रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए. ताकि रिपोर्ट के आधार पर बीमारी के कारणों का पता चल सके. साथ ही शीघ्र उपचार हो सके

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मजदूर पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर उनके फॉर्म को ऑनलाइन कराने त्वरित रूप से भेजें, ताकि शीघ्र मजदूर कार्ड हितग्राहियों को प्राप्त हो सके. साथ ही उन्हें शिविर का अधिक से अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने टोकन सिस्टम और बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के भी आदेश दिए. साथ ही जितने लोगों को टोकन दिया जा रहा है उन सभी का इलाज सुनिश्चित किया जाए.

स्वास्थ्य शिविर में लोगों में उत्साह
स्वास्थ्य शिविर में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रही है.

  • दाई-दीदी क्लीनिक में 3,579 लोगों ने अब तक इलाज कराया है.
  • 935 का लैब टेस्ट एवं 3375 ने निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है.
  • आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर दाई-दीदी क्लीनिक में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का इलाज किया जा रहा है.
  • 12841 लोगों ने अब तक कराया इलाज.

    मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 12,841 लोगों ने अपना इलाज कराया है. प्रतिदिन अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परिक्षण कराकर लाभ ले रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.