ETV Bharat / state

पाटन में दिखा CM भूपेश बघेल का अलग अंदाज, बच्चे पर लुटाया प्यार

गांधी विचार यात्रा के तहत सीएम भूपेश बघेल पाटन पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बच्चे को जमकर खिलाया. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत भी हुआ.

CM ने बच्चे पर लुटाया प्यार
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:44 AM IST

दुर्ग : गांधी विचार पद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन पहुंचे. इस दौरान सीएम का अलग ही अंदाज देखने को मिला. जनता से स्वागत के रूप में ढेर सारा प्यार मिलने के बाद बघेल एक घर के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक एक महिला के बच्चे को गोद में ले लिया और काफी देर तक खिलाते रहे.

पाटन में दिखा CM भूपेश बघेल का अलग अंदाज, बच्चे पर लुटाया प्यार

दरअसल, सीएम धमतरी से शुरू हुई गांधी विचार पद यात्रा के तहत पाटन पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. गलियों से निकलती यात्रा पर घरों की छतों से लोगों ने फूलों की वर्षा की और सीएम का तिलक लगाकर स्वागत किया.

मंदिरों में दर्शन, प्रतिमाओं पर अर्पित किए फूल
पदयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले पाटन में सीएम ने सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन किए. साथ ही जैतखंभ पर पुष्प भी चढ़ाए. उन्होंने संत रैदास के दर्शन किए और मिनी माता की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए.

योजनाओं की जानी हकीकत
मुख्यमंत्री ने लोगों से शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और पूछा कि, बिजली बिल हाफ हुआ कि नहीं, जिसके जवाब में महिलाओं ने हां कहा और उससे काफी राहत मिलने की भी बात कही.

दुर्ग : गांधी विचार पद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन पहुंचे. इस दौरान सीएम का अलग ही अंदाज देखने को मिला. जनता से स्वागत के रूप में ढेर सारा प्यार मिलने के बाद बघेल एक घर के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक एक महिला के बच्चे को गोद में ले लिया और काफी देर तक खिलाते रहे.

पाटन में दिखा CM भूपेश बघेल का अलग अंदाज, बच्चे पर लुटाया प्यार

दरअसल, सीएम धमतरी से शुरू हुई गांधी विचार पद यात्रा के तहत पाटन पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. गलियों से निकलती यात्रा पर घरों की छतों से लोगों ने फूलों की वर्षा की और सीएम का तिलक लगाकर स्वागत किया.

मंदिरों में दर्शन, प्रतिमाओं पर अर्पित किए फूल
पदयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले पाटन में सीएम ने सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन किए. साथ ही जैतखंभ पर पुष्प भी चढ़ाए. उन्होंने संत रैदास के दर्शन किए और मिनी माता की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए.

योजनाओं की जानी हकीकत
मुख्यमंत्री ने लोगों से शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और पूछा कि, बिजली बिल हाफ हुआ कि नहीं, जिसके जवाब में महिलाओं ने हां कहा और उससे काफी राहत मिलने की भी बात कही.

Intro:गांधी विचार पदयात्रा पाटन में जहाँ-जहां पहुंची, देशभक्ति के उत्साह के सैलाब से इसका स्वागत हुआ। उत्साह से अभिभूत नागरिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आरती की, तिलक लगाया और पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री ने भी नागरिकों पर पुष्प बरसाए। Body:पाटन की संकीर्ण गलियों में छतों में भी लोग फूल लिए खड़े थे और पदयात्रा का स्वागत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने केवल लोगों से मिले अपितु उनका हाल चाल भी जाना। उन्होंने पदयात्रा के रूट में पड़ने वाले पाटन के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन भी किये। साथ ही जैतखंभ में भी पुष्प चढ़ाए। उन्होंने संत रैदास के दर्शन किये और मिनी माता की प्रतिमा में भी पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री रास्ते भर लोगों से कुशल क्षेम पूछते रहे। मुख्यमंत्री ने गांधी विचार पदयात्रा के दौरान एक बच्चे को एक हाथ पर उठाकर खिलाने भी लगे ।Conclusion:मुख्यमंत्री ने लोगों से शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने पूछा कि बिजली बिल हाफ हुआ कि नहीं, महिलाओं ने बताया कि हां, इससे काफी राहत मिली है।
Last Updated : Oct 7, 2019, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.