दुर्ग : गांधी विचार पद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन पहुंचे. इस दौरान सीएम का अलग ही अंदाज देखने को मिला. जनता से स्वागत के रूप में ढेर सारा प्यार मिलने के बाद बघेल एक घर के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक एक महिला के बच्चे को गोद में ले लिया और काफी देर तक खिलाते रहे.
दरअसल, सीएम धमतरी से शुरू हुई गांधी विचार पद यात्रा के तहत पाटन पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. गलियों से निकलती यात्रा पर घरों की छतों से लोगों ने फूलों की वर्षा की और सीएम का तिलक लगाकर स्वागत किया.
मंदिरों में दर्शन, प्रतिमाओं पर अर्पित किए फूल
पदयात्रा के रास्ते में पड़ने वाले पाटन में सीएम ने सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन किए. साथ ही जैतखंभ पर पुष्प भी चढ़ाए. उन्होंने संत रैदास के दर्शन किए और मिनी माता की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए.
योजनाओं की जानी हकीकत
मुख्यमंत्री ने लोगों से शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और पूछा कि, बिजली बिल हाफ हुआ कि नहीं, जिसके जवाब में महिलाओं ने हां कहा और उससे काफी राहत मिलने की भी बात कही.