दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जिले के प्रवास पर थे. इस दौरान सीएम कई लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से जामुल और खुर्सीपार पहुंचकर अमृत मिशन योजना के तहत फेज वन के 66 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट का लोकार्पण किया गया. भिलाई के सेक्टर वन में स्वामी विवेकानन्द उद्यान का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और भिलाई नगर विधायक, भिलाई नगर निगम महापौर देवेंद्र यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम शामिल हुए.
सीएम ने सिविक सेंटर कला मंदिर में 445 लोगों को पट्टा वितरण किया. भिलाई के सेक्टर 5 में शहीदे आजम भगत सिंह उद्यान का लोकार्पण किया गया. प्रदेश के सबसे बड़े शहीद भगत सिंह की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिका जामुल में 23 करोड़ की लागत से बने 4.5 एमएलडी फिल्टर प्लांट और 4 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले शासकीय कॉलेज का भूमिपूजन किया.
पढ़ें: सीएम ने जामुल को दी 27 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात
अमृत मिशन योजना के प्लांट का लोकार्पण
सीएम ने खुर्सीपार पहुंचकर अमृत मिशन योजना के तहत बने 66 एमएलडी के फिल्टर प्लांट का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई के सेक्टर 5 में सात करोड़ की लागत से नवनिर्मित शहीद उद्यान का बटन दबाकर लोकार्पण किया. पार्क का निरीक्षण भी किया. CM ने 100 फीट के तिरंगे को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद सीएम ने बटन दबाकर प्रदेश के सबसे बड़े शहीद भगत सिंह की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. साउंड एन्ड म्यूजिकल शो के माध्यम से शहीदे आजम भगत सिंह की जीवनी का वर्णन किया गया.
युवाओं के प्रेरक भगत सिंह
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरक हैं. आजादी की लड़ाई में वो शहीद हुए थे. आज उनके नाम के पार्क और उनकी प्रतिमा के अनावरण का मौका मिला.