दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान सीएम बघेल आभार सम्मेलन में शामिल हुए. सीएम ने भिलाई नगर निगम में 68 करोड़ 75 लख रुपए के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही 25 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 20 कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान सीएम बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर महिला आरक्षण बिल को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बिल यूपीए सरकार के समय पेश किया जा चुका था. राज्यसभा में यह पेश हुआ था. लेकिन लोकसभा से यह पास नहीं हो पाया था.
सीएम ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा पर किया कटाक्ष: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण पर लोकसभा में अभी बिल पेश किया गया है.अभी उसमें चर्चाएं होंगी. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही इस मुद्दे पर बेहतर बता पाएंगे. बिल पर अभी लोकसभा में चर्चा होगी." इसके अलावा सीएम बघेल ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि "परिवर्तन यात्रा पहले से ही खत्म हो चुकी है. देश के गृह मंत्री अमित शाह आए नहीं. स्मृति ईरानी वापस चली गई. परिवर्तन यात्रा में भीड़ इकट्ठा नहीं हो रही है. जो भी नेता आ रहे हैं, वे बीजेपी नेताओं को डांट कर जा रहे हैं. अमित शाह और बाकी जो नेता आ रहे हैं, प्रदेश के नेताओं को डांटने का काम कर रहे हैं. यहां के नेता डांट खा रहे हैं."
भिलाई नगर निगम को दी करोड़ों की सौगात: बता दें कि मंगलवार को सीएम बघेल दुर्ग के सेक्टर 1 नेहरू कल्चर हाउस पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने विधायक देवेन्द्र यादव का क्षेत्र में किए गए काम को लेकर आभार जताया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं पहुंची थी. भिलाई नगर निगम में 40 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से 29 विकास कार्यों का सीएम बघेल ने भूमि पूजन किया.