दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 114 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण बुधवार को किया. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे ऑनलाइन मौजूद रहकर विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मौके पर उन्होंने कोरोना काल में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि देशभर में आज दुर्ग जिले की प्रशंसा हो रही है.कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दुर्ग जिले के फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने जिले में कोरोना संक्रमण दर को 3 फीसदी तक लाने में सफलता हासिल की है जो एक बड़ी उपलब्धि है.
कार्यक्रम में कोरोना से जान गंवा चुके दो कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई. इनमें मिथुन सोनवानी और माया ताम्रकार शामिल हैं. मिथुन सोनवानी को सहायक राजस्व निरीक्षक बनाया गया है. वहीं माया ताम्रकार को सहायक ग्रेड-3 बनाया गया है. दोनों के परिजन नगर निगम दुर्ग में कार्यरत थे. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Collector Dr. Sarveshwar Narendra Bhure) ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के शेष प्रकरणों को शासन के पास भेज दिया गया है.
टूलकिट मामले में रायपुर पुलिस की पूछताछ में आज भी शामिल नहीं हुए संबित पात्रा
भिलाई-चरौदा में ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन
सीएम ने ऑनलाइन भिलाई-चरौदा निगम में ट्रांसपोर्ट नगर बनने का भूमिपूजन किया. जिसकी लागत 56 करोड़ 21 लाख रुपए है. इसके बनने से ट्रांसपोर्टर्स को काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही भिलाई-चरौदा निगम में गौरवपथ के कार्य का भूमिपूजन भी किया. इसकी लागत 16.19 करोड़ है. नगर निगम भिलाई में 18.64 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन होगा तथा 2 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया.
गरियाबंद में सेनमुड़ा घाट पुल का एक भी पिलर डेढ़ साल में नहीं हुआ तैयार
विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम का जताया आभार
दुर्ग जिले को मिले सौगात के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से अभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्य थोड़े बाधित हो गए थे. हालांकि अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन के बाद विकास कार्यों में रफ्तार आई है. जिससे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना जल्द ही पूरी होगी.
अनलॉक के साथ जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार, लोग बरत रहे लापरवाही
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
- भिलाई-चरोदा निगम में ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन, जिसकी लागत 56 करोड़ 31 लाख रुपए है.
- भिलाई-चरोदा निगम में गौरवपथ के कार्य का भूमिपूजन, इसकी लागत 16.19 करोड़ रुपए है.
- नगर निगम भिलाई में 24.34 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और दो करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण भी किया.
- नगर निगम दुर्ग के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग के कार्यों का भूमिपूजन. इसकी लागत 17.38 करोड़ रुपए है.