दुर्ग : अधिवक्ता संघ के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण वोरा सहित बड़ी संख्या में वकील और जिला प्रशासन अधिकारी शामिल हुए.
शपथग्रहण समारोह जिले के मानस भवन में आयोजित हुई. वहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने तुलसी जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम तुलसीदास जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उनकी पूजा अर्चना की. इसके उपरांत सभा में पहुंच कर अधिवक्ताओ के शपथग्रहण में शामिल हुए.
नए भवन के निर्माण का ऐलान
शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अधिवक्ताओं पर समाज को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि उन्हें सही दिशा दिखा सकें और कमजोर व्यक्ति का सहारा बन सकें. मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की मांग पर नए भवन के निर्माण की घोषणा की, जिसमें जज और वकीलों के लिए घर बनाए जाएंगे और इसके साथ में जिला सत्र न्यायालय का भी निर्माण किया जाएगा.
सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजली
सभा में मौजूद वकील और मंत्रियों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर सुषमा को श्रद्धांजली दी गई. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी शोक व्यक्त करते हुए सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें एक अच्छा व्यक्तित्व बताया.