दुर्गः भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से फ्लाईओवर (Flyover) का काम बंद है. मंगलवार को ब्रिज का पिलर बनाने के लिए खोदे गड्ढों में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मासूम की शिनाख्त अमन बंजारे (Aman banjare) के रूप में की गई है. मासूम की डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने रेस्क्यू कर शव को गड्ढे से बाहर निकाला. पुलिस ने घटना का मर्ग कायम कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.
दोस्तों के साथ घूमने निकला था मासूम
छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि मासूम अमन बंजारे अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. वहीं घूमते हुए पावर हाउस के पास नेशनल हाइवे 53 में बन रहे निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास चला गया. इस दौरान खेल-खेल में वह फ्लाईओवर ब्रिज के लिए बनाए जा रहे पिलर के लिए गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
सूरजपुर में नदी में नहाने गई 2 नाबालिग की डूबने से मौत
परिजनों को दी गई सहायता राशि
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Post mortem) करा लिया गया है. मृतक के परिजनों को शासन से मिलने वाली सहयता राशि दी गई है. घटना का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता हमाली का काम करते हैं.