दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के लोगों को बड़ी सौगात देते हुये 255 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया. प्रदेश के मुखिया ने पाटन,दुर्ग और भिलाई नगर निगम सहित अपने विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी.
पढ़ें- खलिहान में कृषि कार्य के लिए जमीन की मांग, नगर पालिका ने गौठान निर्माण के नाम पर की तोड़फोड़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुल 255 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम सांकरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय को महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटन दबाकर इसका ई-लोकार्पण किया. सीएम ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए 38 करोड़ रूपये के विकास कार्य का भूमिपूजन किया.भिलाई नगर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर और विधायक देवेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए अपना आभार प्रकट किया.उन्होंने भिलाई में शहीद भगत सिंह की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा के अनावरण के लिए सीएम को न्यौता दिया.
ई-लोकार्पण के अवसर पर राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने दुर्ग नगर निगम में 134 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.इसमें ठगड़ा बांध का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण , नेहरूनगर से मिनीमाता चौक तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण चौड़ीकरण का कार्य विशेष रूप से शामिल हैं.