दुर्ग: मिशन छत्तीसगढ़ का दुर्ग से चुनावी शंखनाद गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने किया. अमित शानह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. अमित शाह ने यह तक कहा कि आज से भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
भूपेश बघेल सरकार पर चौतरफा किया वार: अमित शाह ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यहां घोटाले कर रहे हैं. शराब पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी बजाय शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. 10 लाख नौकरियां और 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. भूपेश बघेल सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जनता से किए वादे तोड़ दिए. राज्य के लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और भाजपा सरकार बनाएगी."
भूपेश बघेल सरकार को बताया 1.5 लाख करोड़ का कर्जदार: अमित शाह यहीं नहीं रुके. अमित शाह ने बुजुर्ग माताओं को वृद्धावस्था पेंशन समय पर नहीं मिलने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं भूपेश बघेल सरकार पर 1.5 लाख करोड़ का कर्ज होने की भी बात कही.
मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया गुणगान: दुर्ग में अमित शाह ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का गुणगान किया. अमित शाह ने कहा कि "9 साल में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद पर काबू पा लिया गया है. 9 साल के अंदर मोदी जी ने बहुत परिवर्तन किया है. सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल चली. इन 10 वर्षों में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार ही हुए. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया था. मोदी जी ने 9 वर्ष के शासन के दौरान इतनी पारदर्शी सरकार चलाई कि विपक्ष भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता.''