दुर्ग: दुर्ग संभाग की अहिवारा विधानसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन इस कीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस के निर्मल कोसरे को बीजेपी के डोमन कोर्सेवाड़ा ने कड़े मुकाबले में करारी शिकश्त दी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार 76.31 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 75.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे : 2018 के विधानसभा चुनाव में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 72.93 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार ने बीजेपी के सांवला राम डहारे को 31 हजार 687 वोटों के अंतर से हराया था.2018 के विधानसभा चुनाव में अहिवारा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला था. कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार को 88 हजार 735 वोट मिले ते. लेकिन इस बार अहिवारा सीट पर कांग्रेस को शर्मनाक हार का समना करना पड़ा है.
बीजेपी के सांवला राम डहारे को 57 हजार 48 वोट मिले. वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शोभा राम बंजारे को 5488 वोट मिले थे. अहिवारा विधानसभा में वर्ष 2008 में भाजपा के डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक थे. 2013 में बीजेपी के सांवला राम डहारे विधायक बने. तीसरी बार चुनाव में कांग्रेस के गुरु रुद्र कुमार विधायक बने. जो वर्तमान में पीएचई मंत्री भी हैं.
अहिवारा में मतदाताओं की स्थिति : अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 244608 मतदाता हैं. जिसमें 121121 पुरुष मतदाता हैं. तो 123474 महिला मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 13 है. 45 फीसदी मतदाता अनुसूचित जाति वर्ग के होने के कारण यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अनुसूचित जाति के मतदाता ही करते हैं. इस विधानसभा में सतनामी समाज के मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके अलावा साहू,कुर्मी,अन्य पिछड़ा वर्ग मतदाता भी हैं.
अहिवारा के मुद्दों पर नजर : इस विधानसभा सीट से जीते विधायक सरकार में मंत्री हैं. बावजूद इसके पूरे विधानसभा में पानी की समस्या है.कई गांवों की सड़कें खराब हैं.क्रेशर खदान के कारण आए दिन ब्लास्टिंग होती रहती है.जिससे आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो जाता है.साथ ही ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.युवाओं के पास बेरोजगारी की समस्या है.