दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता वापसी के लिए भाजपा जनता को अपने पाले में लेने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में पूरे छत्तीसगढ़ में "भाजपा का घोषणा पत्र सुझाव" अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत "छत्तीसगढ़िया के मन की बात" जानने के लिए लोगों के घरों में पेटी भेजी जा रही है. लोग इस पेटी में अपने सुझाव लिख कर दे रहे हैं. लोगों के सुझाव के मुताबिक ही इस बार भाजपा अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.
घर-घर जाकर सुझाव ले रहे कार्यकर्ता: दुर्ग के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के नेताओं की ओर से घोषणा पत्र सुझाव अभियान का शुरुआत की जा चुकी है. घोषणा पत्र में दुर्गवासियों की राय जानने के लिए पेटी भेजी गई है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से उनका सुझाव मांग रहे हैं. साथ ही डिजिटल माध्यम से भी आम जनता भाजपा को घोषणा पत्र समिति के लिए सुझाव दे रही है. इसके लिए 9584656520 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. बता दें कि हर विधानसभा में लोगों का सुझाव जानने के लिए सुझाव पेटी भेजी जा रही है.
बीजेपी अपना घोषणापत्र लोगों का सुझाव जानकर तैयार करेगी. इसमें किसानों, युवाओं, व्यापारियों सहित हर वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा जाएगा. -शिवरतन शर्मा, प्रदेश सह संयोजक, भाजपा घोषणा पत्र समिति
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता वापसी के लिए हर एक तरीका अख्तियार कर रही है. चुनाव को लेकर भाजपा एक्टिव मोड में है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा के पिछले बार के तरह पटखनी देने की कोशिश में है. हर विधानसभा में सीएम बघेल खुद भेंट-मुलाकात कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्या का तुरंत निपटारा भी हो रहा है.