ETV Bharat / state

भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी - नंदिनी टीआई राजेश साहू

Car Catches Fire In Bhilai, The Burning Car: भिलाई में चलती कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. कुछ ही देर में चिंगारी बड़ी आग के रूप में पूरी कार में फैल गई.

car catches fire in Bhilai
भिलाई में चलती कार में आग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 1:05 PM IST

भिलाई में चलती कार में आग

भिलाई: बोरिया कला रायपुर निवासी राम प्रताप पाण्डेय (40 वर्ष) अपनी कार से धमधा से रायपुर आ रहा था. जैसे ही वह देवरझाल गांव के पास पहुंचा कि अचानक कार के सामने से धुआं उठने लगा. इसके बाद राम प्रताप ने कार को रोका और फौरन बाहर निकल गया.

भिलाई में चलती कार में आग: तड़के सुबह हाइवे में कार में आग लगने की घटना होने से वहां आग बुझाने के लिए तुरंत पानी भी नहीं मिला. राम प्रताप ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. इसकी खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के आते तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

कार पूरी तरह जलकर खाक: नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि चलती कार में आग लगने की सूचना मिली. इन्फोर्मेशन मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी. कार में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है कि लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन में शार्ट सर्किट होने के कारण ये घटना हुई होगी.

आजकल चलती गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. गाड़ी चलाते हुए अचानक उसमें आग लग जा रही है. ऐसे में जरूरत है कि गाड़ी हमेशा धीरे चलाएं. ताकि इस तरह की कोई घटना होने पर बिना हड़बड़ाए तुरंत गाड़ी किनारे कर उसमें से उतरा जा सके. अच्छा होगा यदि गाड़ी की डिक्की में हमेशा पानी का कैन रखा जाए ताकि आग छोटी होने पर उस पर काबू पाने की कोशिश की जा सके.

धमतरी: RTO परिसर में रखी गाड़ी में लगी आग
बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी में लगी आग, पानी पाउच से आग पर पाया काबू
Balod Fire Broke Out In Moving Vehicle: बालोद में चलती गाड़ी में आग, डोंगरगढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे भक्त


भिलाई में चलती कार में आग

भिलाई: बोरिया कला रायपुर निवासी राम प्रताप पाण्डेय (40 वर्ष) अपनी कार से धमधा से रायपुर आ रहा था. जैसे ही वह देवरझाल गांव के पास पहुंचा कि अचानक कार के सामने से धुआं उठने लगा. इसके बाद राम प्रताप ने कार को रोका और फौरन बाहर निकल गया.

भिलाई में चलती कार में आग: तड़के सुबह हाइवे में कार में आग लगने की घटना होने से वहां आग बुझाने के लिए तुरंत पानी भी नहीं मिला. राम प्रताप ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. इसकी खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के आते तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

कार पूरी तरह जलकर खाक: नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि चलती कार में आग लगने की सूचना मिली. इन्फोर्मेशन मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी. कार में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है कि लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन में शार्ट सर्किट होने के कारण ये घटना हुई होगी.

आजकल चलती गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. गाड़ी चलाते हुए अचानक उसमें आग लग जा रही है. ऐसे में जरूरत है कि गाड़ी हमेशा धीरे चलाएं. ताकि इस तरह की कोई घटना होने पर बिना हड़बड़ाए तुरंत गाड़ी किनारे कर उसमें से उतरा जा सके. अच्छा होगा यदि गाड़ी की डिक्की में हमेशा पानी का कैन रखा जाए ताकि आग छोटी होने पर उस पर काबू पाने की कोशिश की जा सके.

धमतरी: RTO परिसर में रखी गाड़ी में लगी आग
बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी में लगी आग, पानी पाउच से आग पर पाया काबू
Balod Fire Broke Out In Moving Vehicle: बालोद में चलती गाड़ी में आग, डोंगरगढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे भक्त


Last Updated : Dec 20, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.