ETV Bharat / state

दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर - call centre for Remedisvir injection in durg

दुर्ग जिले में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बढ़ते कालाबाजारी को रोकने के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है. जिसके माध्यम से मरीजों को रेमडेसिवीर की उपलब्धता और आवंटन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

remedisvir
रेमडेसिवीर
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 2:27 PM IST

दुर्ग: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना से मौत की संख्या में भी कमी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में लोगों की परेशानी का फायदा उठाते हुए जिले में बीते कुछ दिनों से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी. जिसकी वजह से दुर्ग-भिलाई के लोग रायपुर रेडक्रॉस में घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर हो गए थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए कॉल सेंटर बनाया है. इसके माध्यम से इसकी उपलब्धता और आवंटन की जानकारी ली जा सकती है. इससे मरीजों या उनके परिजनों को आसानी होगी और परेशान नहीं होना पड़ेगा.

रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए इन नम्बरों पर करें कॉल

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों, सामाजिक संस्थानों से अनुमति प्राप्त संचालित कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय और सेक्टर-9 अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जानकारी के लिए कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं. जिसके नोडल अधिकारी के रूप में दुर्ग के सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि बेनी राम साहू को नियुक्त किया गया है.

भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, टीके मिलेंगे तो लगेंगे !

कोविड हॉस्पिटल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन का दर शासन की ओर से निर्धारित तिया गया है. इससे अधिक पैसा अगर कोई लेता है, तो इससे संबंधित शिकायत या किसी भी तरह की शिकायत के निवारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. प्राइवेट अस्पताल को शासकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के समन्वय एवं निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अफसरों को शामिल किया गया है.

इन अस्पतालों में इन्हें बनाया नोडल अधिकारी, रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए इन नम्बरों पर करें कॉल

हाॅस्पिटलनोडल अधिकारीमोबाइल नं
बी.एस.आर. सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, जुनवानीकिशोर गोलघाटे, खनिज अधिकारी 9111710000
मित्तल हाॅस्पिटल, जुनवानी सुरेश ठाकुर, उपसंचालक उद्यानिकी9425597714
आई.एम.आई हाॅस्पिटल, खुर्सीपार दोनर सिंह ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण 7587842145
स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी, सुपेलाडी एस वर्मा, जिला योजना अधिकारी 9755986280
एस.आर. हाॅस्पिटल, चिखलीसचिन भौमिक, जिला विपणन अधिकारी 9907802233
ए यू एम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चिखली सचिन भौमिक , जिला विपणन अधिकारी 9907802233
शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस विपिन जैन, महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी6262470000
नवजीवन हाॅस्पिटल, चिखली एस के बेहरा, बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी9425243872
महेंद्र रिसोर्ड, चिखली (देविका नर्सिंग होम) एस के बेहरा, बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी9425243872
व्ही.वाई. हाॅस्पिटल, पद्मानाभपुरडॉ अनिता सावंत, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण 9685095423
वर्धमान हास्पिटल, स्टेशन रोड दुर्गप्रियंवदा रामटेके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 7898791489
देविका नर्सिंग होमप्रियंवदा रामटेके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 7999030059
स्टील सिटी हाॅस्पिटल, आदर्श नगर आर के कुर्रे, उप-संचालक जनशक्ति 9407610778
श्री साई हॉस्पिटल, केलाबॉडी आर के कुर्रे, उप-संचालक जनशक्ति 9131235525
चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, नेहरू नगरदुर्गेश पांडेय, सहायक आयुक्त राज्य कर98006869227
अमृत कलश हॉस्पिटल, कादम्बरी नगरकपिल सिंह कुशवाह, प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग 7000615954
पल्स हॉस्पिटलकपिल सिंह कुशवाह, प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग 7000615954
सनशाइन हॉस्पिटल, भिलाई-3 एस के पटेल, कार्यपालन मुख्य अभियंता9424225338
हॉस्पिटल खेदेमारा, जामुल मुख्य कार्यपालन, अधिकारी जिला श्याम लाल दास 9893825047
जामुल नर्सिग होम, धमधा नाका दुर्गअंजू कुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर वृत्त तीन8962822286
भिलाई नर्सिग होम, मौर्या टाॅकीजके के द्विवेदी, उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा9425204987
भारतीय काॅलेज, पुलगांव दुर्गरमेश प्रधान, सहायक श्रमायुक्त 7000644346
जामुल हाॅस्पिटल, धमधा नाका दुर्ग विनोद बुनकर, उपसंचालक, पंजीयक, सहकारी समिति,9424188437
जी बी आर निहार हाॅस्पिटल विनोद बुनकर, उपसंचालक, पंजीयक, सहकारी समिति,9424188437
के गुरूनाथ कार्डिक सेंटर, सुपेला बी पी राठिया, उपसंचालक, अंजोरा डेयरी फार्म 8839728138
साई ज्योति हाॅस्पिटल, सिरसा गेट भिलाई-3 ए के टेम्भुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी7879466370
साई नमन हाॅस्पिटल, सिरसा गेट भिलाई-3 ए के टेम्भुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी7879466370
संजीवनी हाॅस्पिटल,उतईएम एल कुंजाम, सहायक नियंत्रक, नापतौल, 9425593889
महिमा हाॅस्पिटल, कादम्बरी नगर दुर्गकल्पना साहू, सहायक आयुक्त9691770971
गंगोत्री हाॅस्पिटल ,आर्य नगर आर एस नेताम, कार्यपालन अभियंता 9424282671

दुर्ग: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना से मौत की संख्या में भी कमी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में लोगों की परेशानी का फायदा उठाते हुए जिले में बीते कुछ दिनों से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी. जिसकी वजह से दुर्ग-भिलाई के लोग रायपुर रेडक्रॉस में घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर हो गए थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए कॉल सेंटर बनाया है. इसके माध्यम से इसकी उपलब्धता और आवंटन की जानकारी ली जा सकती है. इससे मरीजों या उनके परिजनों को आसानी होगी और परेशान नहीं होना पड़ेगा.

रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए इन नम्बरों पर करें कॉल

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों, सामाजिक संस्थानों से अनुमति प्राप्त संचालित कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय और सेक्टर-9 अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जानकारी के लिए कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं. जिसके नोडल अधिकारी के रूप में दुर्ग के सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि बेनी राम साहू को नियुक्त किया गया है.

भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, टीके मिलेंगे तो लगेंगे !

कोविड हॉस्पिटल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन का दर शासन की ओर से निर्धारित तिया गया है. इससे अधिक पैसा अगर कोई लेता है, तो इससे संबंधित शिकायत या किसी भी तरह की शिकायत के निवारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. प्राइवेट अस्पताल को शासकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के समन्वय एवं निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अफसरों को शामिल किया गया है.

इन अस्पतालों में इन्हें बनाया नोडल अधिकारी, रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए इन नम्बरों पर करें कॉल

हाॅस्पिटलनोडल अधिकारीमोबाइल नं
बी.एस.आर. सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, जुनवानीकिशोर गोलघाटे, खनिज अधिकारी 9111710000
मित्तल हाॅस्पिटल, जुनवानी सुरेश ठाकुर, उपसंचालक उद्यानिकी9425597714
आई.एम.आई हाॅस्पिटल, खुर्सीपार दोनर सिंह ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण 7587842145
स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी, सुपेलाडी एस वर्मा, जिला योजना अधिकारी 9755986280
एस.आर. हाॅस्पिटल, चिखलीसचिन भौमिक, जिला विपणन अधिकारी 9907802233
ए यू एम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चिखली सचिन भौमिक , जिला विपणन अधिकारी 9907802233
शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस विपिन जैन, महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी6262470000
नवजीवन हाॅस्पिटल, चिखली एस के बेहरा, बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी9425243872
महेंद्र रिसोर्ड, चिखली (देविका नर्सिंग होम) एस के बेहरा, बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी9425243872
व्ही.वाई. हाॅस्पिटल, पद्मानाभपुरडॉ अनिता सावंत, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण 9685095423
वर्धमान हास्पिटल, स्टेशन रोड दुर्गप्रियंवदा रामटेके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 7898791489
देविका नर्सिंग होमप्रियंवदा रामटेके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 7999030059
स्टील सिटी हाॅस्पिटल, आदर्श नगर आर के कुर्रे, उप-संचालक जनशक्ति 9407610778
श्री साई हॉस्पिटल, केलाबॉडी आर के कुर्रे, उप-संचालक जनशक्ति 9131235525
चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, नेहरू नगरदुर्गेश पांडेय, सहायक आयुक्त राज्य कर98006869227
अमृत कलश हॉस्पिटल, कादम्बरी नगरकपिल सिंह कुशवाह, प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग 7000615954
पल्स हॉस्पिटलकपिल सिंह कुशवाह, प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग 7000615954
सनशाइन हॉस्पिटल, भिलाई-3 एस के पटेल, कार्यपालन मुख्य अभियंता9424225338
हॉस्पिटल खेदेमारा, जामुल मुख्य कार्यपालन, अधिकारी जिला श्याम लाल दास 9893825047
जामुल नर्सिग होम, धमधा नाका दुर्गअंजू कुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर वृत्त तीन8962822286
भिलाई नर्सिग होम, मौर्या टाॅकीजके के द्विवेदी, उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा9425204987
भारतीय काॅलेज, पुलगांव दुर्गरमेश प्रधान, सहायक श्रमायुक्त 7000644346
जामुल हाॅस्पिटल, धमधा नाका दुर्ग विनोद बुनकर, उपसंचालक, पंजीयक, सहकारी समिति,9424188437
जी बी आर निहार हाॅस्पिटल विनोद बुनकर, उपसंचालक, पंजीयक, सहकारी समिति,9424188437
के गुरूनाथ कार्डिक सेंटर, सुपेला बी पी राठिया, उपसंचालक, अंजोरा डेयरी फार्म 8839728138
साई ज्योति हाॅस्पिटल, सिरसा गेट भिलाई-3 ए के टेम्भुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी7879466370
साई नमन हाॅस्पिटल, सिरसा गेट भिलाई-3 ए के टेम्भुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी7879466370
संजीवनी हाॅस्पिटल,उतईएम एल कुंजाम, सहायक नियंत्रक, नापतौल, 9425593889
महिमा हाॅस्पिटल, कादम्बरी नगर दुर्गकल्पना साहू, सहायक आयुक्त9691770971
गंगोत्री हाॅस्पिटल ,आर्य नगर आर एस नेताम, कार्यपालन अभियंता 9424282671
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.