दुर्ग : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब शराब दुकानों के पास बने अवैध चखना सेंटर्स के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.प्रदेश के कई जिलों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. भिलाई में कैंप 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के पास बने अवैध चखना सेंटर्स पर भी बुलडोजर चला.आपको बता दें कि शहर में कई जगहों पर अवैध चखना सेंटर्स संचालित हो रहे थे. जिनके खिलाफ अर्से से शिकायत हो रही थी.लेकिन अब कार्रवाई हुई है.
अवैध चखना सेंटर्स पर बुलडोजर :अवैध चखना सेंटर को लेकर बार-बार शिकायतें हो रही थी.लेकिन कार्रवाई अब हुई है.शराब दुकानों से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. जिसे लेकर अब अफसरों का कहना है कि ये बर्दाश्त से बाहर है. निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु की है. निगम आयुक्त के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.वहीं भिलाई स्थित केम्प 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर्स पर कार्रवाई की गई.
निगम की टीम ने की जब्ती : इस कार्यवाई के दौरान भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.सभी ने अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दोबारा ना लगाने की चेतावनी दी. भिलाई नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ता ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर कार्रवाई की. निगम की टीम ने बांस बल्ली,भारी मात्रा में डिस्पोजल, एक्सपायरी डेट के खाद्य सामाग्री, टीन टप्पर भी जब्त किए हैं.
बालोद में भी एक्शन : वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की है. जिले के कुसुमकसा, अर्जुन्दा, देवरीबंगला, डौंडी, दल्लीराजहरा और बालोद में शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटर्स को प्रशासन ने हटा दिया है.