ETV Bharat / state

दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान बढ़ी सब्जियों की कालाबाजारी - सब्जियों की कालाबाजारी

दुर्ग में लॉकडाउन के 10 वें दिन भी शहर की सड़कें वीरान रही.दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है. जिसकी वजह से शहर में जमकर कालाबाजारी शुरू हो गई है. गलियों में निगम कर्मियों से बचकर सब्जियां बेची जा रही है. सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं.

total lockdown in durg
दुर्ग में लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:32 PM IST

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में कोरोना में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के 10 वें दिन भी शहर की सड़कें वीरान रही. हालांकि सड़कों पर जो लोग नजर आ रहे हैं वे सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं. बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले पर कार्रवाई की जा रही है.

दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान बढ़ी सब्जियों की कालाबाजारी

सब्जियों की हो रही कालाबाजारी

दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है. जिसकी वजह से शहर में जमकर कालाबाजारी शुरू हो गई है. गलियों में निगम कर्मियों से बचकर सब्जियां बेची जा रही है. सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि घरों में सब्जियां खत्म होने से लोग ब्लैक में ही सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं. इससे संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बढ़ रहा है. लेकिन मजबूरी की वजह से लोगों को घरों से निकलना पड़ रहा है.

रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन, जारी है कोरोना का कोहराम

1647 नए मरीज, 20 की मौत

दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर रोज 1500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वहीं रोजाना 15 से ज्यादा मौतें हो रही है. बुधवार को मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले में 1647 नए मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही 20 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है.

मुक्तिधामों में रोज जल रही लाशें

शहर में चार मुक्तिधाम है. सभी मुक्तिधामों में रोजाना 30 से ज्यादा लाशें जल रही हैं. निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के चार मुक्तिधामों में 130 से अधिक लाशें पहुंची हैं. राम नगर मुक्तिधाम में बुधवार की रात 10 बजे तक 61 लाशें पहुंची थी. हालांकि इनमें सभी शव कोरोना संक्रमित नहीं थे.

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में कोरोना में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के 10 वें दिन भी शहर की सड़कें वीरान रही. हालांकि सड़कों पर जो लोग नजर आ रहे हैं वे सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं. बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले पर कार्रवाई की जा रही है.

दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान बढ़ी सब्जियों की कालाबाजारी

सब्जियों की हो रही कालाबाजारी

दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है. जिसकी वजह से शहर में जमकर कालाबाजारी शुरू हो गई है. गलियों में निगम कर्मियों से बचकर सब्जियां बेची जा रही है. सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि घरों में सब्जियां खत्म होने से लोग ब्लैक में ही सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं. इससे संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बढ़ रहा है. लेकिन मजबूरी की वजह से लोगों को घरों से निकलना पड़ रहा है.

रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन, जारी है कोरोना का कोहराम

1647 नए मरीज, 20 की मौत

दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर रोज 1500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वहीं रोजाना 15 से ज्यादा मौतें हो रही है. बुधवार को मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले में 1647 नए मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही 20 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है.

मुक्तिधामों में रोज जल रही लाशें

शहर में चार मुक्तिधाम है. सभी मुक्तिधामों में रोजाना 30 से ज्यादा लाशें जल रही हैं. निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के चार मुक्तिधामों में 130 से अधिक लाशें पहुंची हैं. राम नगर मुक्तिधाम में बुधवार की रात 10 बजे तक 61 लाशें पहुंची थी. हालांकि इनमें सभी शव कोरोना संक्रमित नहीं थे.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.